
हिजाब के साये तले चलिये जरा सम्हल के !!
12/02/2017 -तेहरान में पहला दिन भारत के लिहाज से थोड़ा मुश्किल भरा रहा और इन सबके बीच हिजाब विवाद का जिन्न एक बार फिर सामने आ खड़ा हुआ है । खेल की बात करे तो आज सफ़ेद मोहरो से खेल रही भारत की दोनों खिलाड़ियों के जीत से अगले चरण में प्रवेश की ऊमीद है । पर महिला अधिकारो को लेकर चल रहे विवाद में तेहरान ईरान में प्रतियोगिता का पहला दिन तब और घिर गया जब कई महिला खिलाड़ियों नें आयोजन स्थल पर भारी गर्मी के चलते हिजाब पहनकर खेलने में असुविधा की जानकारी दी । जब एक ही जगह पर पुरुष तो अपनी मर्जी के कपड़ो में घूम रहे हो ऐसे में महिलाओ पर खास तरह के नियम लागू करना कहाँ की खेल भावना है । डिसेन्ट ड्रेस कोड होना आवश्यक है पर किसी को हिजाब पहनने पर मजबूर करना कहाँ तक उचित है और ऐसे में आप कैसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते है पढे यह लेख ..