विश्वनाथन आनंद विश्व कप से बाहर , विदित अगले दौर में
08/09/2017 -22 नवंबर 2013 की बात है स्थान था चेन्नई की होटल हयात , मैं आनंद और कार्लसन के बीच हो रही विश्व चैंपियनशिप के मैच से सिर्फ 50 मीटर के फासले पर बैठा था आनंद भयंकर भूल कर मैच हार चुके थे और कार्लसन विश्व चैम्पियन बन चुके थे हर कोई उनके सन्यास लेने की बात कर रहा था पर मद्रास टाइगर आज तकरीबन 4 साल बाद भी विश्व कप के बड़े खिलाड़ियों मे से एक थे क्या यह कोई सामान्य बात है । खैर आनंद विश्व कप से बाहर हो गए है और यह दुनिया भर के उनके प्रसंशकों के लिए एक बड़ा झटका है पर उम्मीद है वह हमेशा की तरह वापसी करेंगे । खैर इस जख्म में मरहम लगाने का काम किया युवा विदित के अगले राउंड में पहुँचने की खबर नें उन्होने वाकई दिखाया है की वह आने वाले समय में आनंद के नक्शे कदम पर चल सकते है ।वहीं अधिबन ,हरिकृष्णा और सेथुरमन को अब टाईब्रेक का इंतजार करना होगा । पढे यह लेख ।

