जब तक खेल का आनंद आएगा तब तक खेलूँगा - आनंद

07/10/2017 -

वह कोई सामान्य इंसान नहीं है ,भारत ही नहीं विश्व शतरंज में उनका नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है । 48 वर्ष की उम्र में भी वह अपने से आधी से भी कम उम्र के युवाओं को अपने प्रदर्शन से चौंकाते नजर आते है ,भारत के राष्ट्रीय ध्वज से उनका खास जुड़ाव हमेशा रहा है तो फिलहाल खेल से सन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है और अभी वह अपने खेल का भरपूर आनंद उठा रहे है । पाँच बार के विश्व विजेता भारत के विश्वानाथन आनंद नें आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और उपविजेता बनने के बाद चेसबेस इंडिया को दिये एक साक्षात्कार में अपने खेल से लेकर अपने सन्यास की खबरों के बारे में बात की । पढे यह लेख । 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

राष्ट्रीय सब जूनियर - कौस्तुब और संस्कृति को संयुक्त बढ़त !

07/10/2017 -

अहमदाबाद के राजपथ क्लब में चल रही नेशनल सब जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में 8 राउंड के बाद बालक वर्ग में बंगाल के कौस्तुब चटर्जी और बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की संस्कृति गोयल 7 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है । ऐसे में जब अंतिम तीन राउंड बचे है देखना होगा की कौन सा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है । बालिका वर्ग में विश्व अंडर 12 चैम्पियन दिव्या देशमुख और साइना सलोनिका तो बालक वर्ग में इंटरनेशनल मास्टर पी इनयान और विश्व अंडर 14 रजत पदक विजेता अर्जुन एरगासी भी अभी भी खिताब के दावेदार बने हुए है । वैसे आठवे राउंड के मध्य प्रदेश की नित्यता जैन नें सबसे आगे चल रही संस्कृति को पराजित कर उन्हे ज्यादा आगे बढ्ने से रोका तो बालक वर्ग में आज कौस्तुब की नीलेश सहा पर जीत शानदार रही । पढे यह लेख 

डगलस :आनंद उपविजेता ,विदित और स्वप्निल को संयुक्त तीसरा स्थान

06/10/2017 -

आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता भारत के लिए कई बेहतरीन परिणामों दे गयी , मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें विश्व कप की हार से वापसी करते हुए शानदार खेल से खिताब अपने नाम किया तो उपविजेता रहे विश्वनाथन आनंद नें उनके आलोचको को करारा जबाब दिया जो उनके सन्यास की बात कर रहे थे । विदित गुजराती नें बेहद ही सधे हुए अंदाज में 2720 का आंकड़ा छूकर और विश्व चैम्पियन को ड्रॉ पर रोककर बताया की वो बहुत आगे जाने वाले है तो स्वप्निल धोपाड़े नें भी दिखाया की उनका इरादा जल्द ही 2600 का आंकड़ा पार कर आगे जाने का है । हर्षा भारतकोठी प्रग्गाशानदार प्रदर्शन से ग्रांड मास्टर नोर्म हासिल किया तो प्रग्गानंधा नें दिग्गज डेविड हावेल को पराजित कर अपने लगातार बेहतर होते खेल से सबको परिचित कराया । अधिबन और हरिका उतना बेहतर नहीं कर सके पर वो कभी भी वापसी करेंगे यह तय है  ! पढे यह लेख !

विदित गुजराती - ये रुकने वालों में से नहीं है !!

30/09/2017 -

सिर्फ एक माह पहले ही भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें 2700 रेटिंग पार करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का गौरव अपने नाम किया था और तब से ही भारतीय प्रसंशक उनके भविष्य में आनंद की तरह कभी न कभी विश्व चैम्पियन बनने की उम्मीद लगाने लगे है । खैर विश्व चैम्पियन बनना कोई आसान काम तो है नहीं और  विदित भी जानते है उन्हे बहुत मेहनत की जरूरत होगी पर अगर देखे जिस तरह विश्व कप में उन्होने शानदार खेल दिखाया और विश्व के फ़ाइनल पहुँचने वाले डिंग लीरेन को भी वह बाहर करने के करीब पहुँच गए थे अब आइल ऑफ द मेन में उन्होने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्लसन को बराबरी पर रोक लिया । उनकी रेटिंग अब 2720 अंक तक पहुँच चुकी है और यह सब संकेत दे रहा है कि विदित रुकने वालों में नहीं है ,अगर उन्हे अच्छे मौके मिलते रहे तो विदित को एक दिन और विश्व का सबसे विराट खिलाड़ी बनते देर नहीं लगेगी । 

अर्मेनिया के लेवान अरोनियन बने विश्व कप विजेता !!

28/09/2017 -

नाम लेवान अरोनियन , उम्र 34 ,देश अर्मेनिया और खासियत - कभी हार ना मानना !पहली बार विश्व चैम्पियन होने का गौरव उन्होने भारत के गोवा में ही हासिल किया था और जूनियर विश्व चैम्पियन बने थे । कल जॉर्जिया में उन्होने इतिहास लिखते हुए 25 दिन चले अब तक के सबसे मजबूत और कठिन विश्व कप को जीतकर दुनिया को दिखाया की वह वर्तमान शतरंज जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक है । यह उनका दूसरा विश्व कप खिताब है और आनंद के बाद वह दूसरे खिलाड़ी है जिन्होने यह उपलब्धि हासिल की है । चार क्लासिकल में कई बार जीत से चूकने के बाद टाईब्रेक में जैसे उन्होने अपने प्रतिद्वंदी चीन के युवा डिंग लीरेन को कोई मौका ही नहीं दिया और अपनी शानदार तैयारी ,दबाव का सामना करने की क्षमता का परिचय देते हुए 2-0 से टाईब्रेक जीतकर विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । इन सबके बीच दो भारतीय अंत तक रहे विश्व कप मे मौजूद और जीतते रहे सबका दिल पढे यह लेख 

फीडे विश्व कप - अब आज आर या पार की लड़ाई

27/09/2017 -

चौंथा क्लासिकल मुक़ाबला बराबरी पर छूटते ही विश्व कप शतरंज का फ़ाइनल अब अपने अंतिम निर्णायक चरण पर पहुँच गया है और आपको आज विश्व कप विजेता 2017 के नाम का पता चल ही  जाएगा ,वह कौन होगा ? लगभग हर क्लासिकल मुक़ाबले में बेहतर रहे अर्मेनिअन दिग्गज लेवान अरोनियन या फिर हर बार जोरदार वापसी करके मैच बचा लेनें वाले चीन की युवा सनसनी डिंग लीरेन ।वह जो भी होगा निश्चित तौर पर इस विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होगा । इस मैच नें यह भी अंदाजा दे दिया की बात अब सिर्फ खेल की नहीं है अरोनियन काफी थके हुए नजर आ रहे थे और डिंग भी ,पर फिर भी डिंग की ऊर्जा कंही ना कंही अरोनियन पर भारी पड़ रही है । अब देखना ये होगा की कौन दबाव के क्षणो में अपने उपर नियंत्रण रखते हुए बेहतर शतरंज का उदाहरण प्रस्तुत करता है और संभवतः वही विजेता होगा । 

कौन जीतेगा विश्व कप -अनुभवी अरोनियन या युवा डिंग

26/09/2017 -

विश्व कप 2017 शुरू से अब तक बेहद ही रोमांचक रहा है और अगर इसे अब तक सबसे ज्यादा चर्चित विश्व कप कहे तो यह एक सटीक आकलन कहा जाएगा । शानदार इंतज़ामों और पुरुष्कार राशि के बीच विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की प्रतिभागिता नें इस स्पर्धा का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था , और फिर बड़े -बड़े नाम कार्लसन ,आनंद ,क्रामनिक ,नाकामुरा ,कारूआना ,अनीश ,वेसली सो ,इवांचुक और भी कई देखते ही देखते विदा होते गए और अंत में  बचे चीन के युवा डिंग लीरेन और दिग्गज अर्मेनिअन लेवान अरोनियन ,और फ़ाइनल के चार मुकाबलो में पहले तीन ड्रॉ हो गए ,तो अब एक तरह से आज का मुक़ाबला बन गया असली निर्णायक मैच । देखना होगा आज परिणाम आता है या एक बार टाईब्रेक का रोमांच हमें देखने को मिलेगा !

विश्व कप फ़ाइनल - पहली बाजी रही बराबर !

24/09/2017 -

विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के फ़ाइनल मुक़ाबले में पहला मुक़ाबला अनिर्णीत रहा और इसके साथ ही अगले तीन बचे मैच में पहले जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी के लिए खिताब पर दावा मजबूत हो जाएगा । इंग्लिश ओपेनिंग में हुए इस मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ियों नें बिना कोई बड़ा जोखिम उठाए खेल को आसानी स ड्रॉ की ओर मोड दिया । विश्व कप फ़ाइनल के लिए मैच स्थल बदला गया है ।क्यूँ बजाया गया मैच के पहले कोई खास संगीत , क्या खास बात थी आरोनियन के जूते में ,और क्यूँ डिंग लीरेंन संगीत से खुश नहीं थे , तो आरोनियन उसका लुत्फ उठा रहे थे । साथ ही देखे सागर शाह के शानदार विडियो और अमृता मोकल की जीवंत फोटोग्राफी का । 

आदि फीडे रैपिड रेटिंग : आरआर लक्ष्मण बने विजेता

23/09/2017 -

वर्तमान राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ चैम्पियन और भारत के लिए फटाफट फॉर्मेट मतलब ब्लिट्ज़ और रैपिड में सबसे मजबूत खिलाड़ियों में गिने जाने वाले ग्रांड मास्टर आरआर लक्ष्मण नें मध्य प्रदेश के मंडला में सम्पन्न हुआ आदि इंटरनेशनल रैपिड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीत लिया । मध्य प्रदेश के इतिहास के पहले फीडे रैपिड आयोजन की खास बात यह थी की प्रतियोगिता में भारत के 20 वे ग्रांड मास्टर लक्ष्मण और 21वे ग्रांड मास्टर श्रीराम झा नें भाग लेकर इसे रोचक बना दिया और अगर कहे की इनके बीच होने वाला मैच ही सबसे बड़ा आकर्षण बन गया तो गलत नहीं होगा । श्रीराम दूसरे स्थान पर रहे तो मध्य प्रदेश के आईएम इलेक्ट अर्जुन तिवारी नें तीसरा स्थान हासिल किया । मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय शतरंज में लगातार बड़े आयोजन हो रहे है और आदि इंटरनेशनल नें भी अपने अच्छे आयोजन की छवि कायम रखी । 

विश्व यूथ 2017- कार्तिक और ज्योत्सना सयुंक्त बढ़त पर

22/09/2017 -

मोंटेविडियो ,ऊरग्वे । दक्षिणी अमेरिका में चल रही विश्व यूथ शतरंज चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों नें शुरुआती 5 राउंड के बाद 6 में से 4 वर्गो में अपना दबदबा साबित किया है । भारत के कार्तिक वेंकटरमन नें अंडर 18 बालक वर्ग में तो ज्योत्सना एल नें अंडर 14 बालिका वर्ग में संयुक्त बढ़त बना ली है । विश्व यूथ स्पर्धा में अंडर 14 ,अंडर 16 और अंडर 18 आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं की विश्व चैंपियनशिप चल रही है ।भारत का 18 सदस्यीय दल भी भारत से करीब 7500 किलोमीटर दूर इस नगर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने में लगा हुआ है । प्रतियोगिता के पहले भारत को वन्तिका अग्रवाल के खराब स्वास्थ्य की वजह से हटने से झटका भी लगा अब वह पहले से बेहतर है और जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ्य होंगी !

विश्व कप फ़ाइनल -अरोनियन - डिंग आमने सामने !

22/09/2017 -

विश्व कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर जा पहुंचा है , अगले वर्ष होने वाले विश्व केंडीडेट में अब कुछ चेहरे साफ दिखने लगे है । चीन का कोई खिलाड़ी पहली बार केंडीडेट के साथ साथ विश्व कप जीतने का दावेदार बना है , लेवान अरोनियन एक बार फिर फीडे विश्व कप जीतने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे है । 40 देशो के 128 खिलाड़ियों के बीच आज से तकरीबन 20 दिन पहले शुरू हुई फीडे विश्व कप प्रतियोगिता अब सिर्फ दो देश चीन और अर्मेनिया के दो खिलाड़ियों डिंग लीरेन और लेवान अरोनियन के बीच का मुक़ाबला रह गयी है । बड़े बड़े दिग्गजों की विदाई के बाद भी ये दोनों खिलाड़ी अपना रास्ता तय करते रहे और अब देखना होगा की चार मैच के फ़ाइनल में कौन किस पर भारी पड़ता है , अनुभवी अरोनियन या फिर युवा ऊर्जा डिंग लीरेन । बाहर होने वाले दोनों खिलाड़ी मेक्सिम लाग्रेव और वेसली सो अब भी रेटिंग के औसत और फीडे ग्रांड प्रिक्स जे जरिये अपनी जगह केंडीडेट में बना सकते है । 

विश्व कप - अब टाईब्रेक से खुलेगी फ़ाइनल की चाभी !

20/09/2017 -

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में फीडे विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मैच में से दूसरा मैच भी ड्रॉ रहने से अब टाईब्रेक के मतलब फटाफट शतरंज के फॉर्मेट रैपिड और जरूरत पड़ी तो ब्लिट्ज़ के माध्यम से फ़ाइनल में जाने वाले खिलाड़ी का नाम तय किया जाएगा । इसके साथ ही  अब यह तय हो जाएगा की कौन से दो खिलाड़ी विश्व के फ़ाइनल के साथ केंडीडेट के लिए अपनी जगह पक्की करेंगे । आज हुए मुक़ाबले में काले मोहरो से खेल रहे अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें बड़ी ही आसानी से फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए मुक़ाबले को टाईब्रेक में पहुंचा दिया है। वही दूसरे मुक़ाबले में अमेरिका के वेसली सो और चीन के डिंग लीरेंन में एक और रोमांचक मुक़ाबला बराबरी पर छूटा । आज टाईब्रेक से ही खुलेगा फ़ाइनल का ताला !

विश्व कप -भारत की चुनौती समाप्त ,नए युग का आरंभ

13/09/2017 -

टिबीलिसी ,जॉर्जिया में चल रहे विश्व कप में कहने को तो भारतीय चुनौती कल समाप्त ही गयी कई  उतार चढ़ाव के अच्छे खेल के बाद भी  युवा भारतीय खिलाड़ी विदित और सेथुरमन भी अंततः विश्व कप से बाहर हो गए यह भारतीय शतरंज प्रेमियो के लिए एक दुख पहुँचाने वाली खबर थी पर क्या इसे दूसरे पहलू से नहीं देखना चाहिए।  विदित अपनी सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग पर पहुँच गए है और उनके प्रदर्शन के बाद यह बात साफ है की अगर वह लगातार मेहनत करते रहे तो वो जल्द ही विश्व के शीर्ष 10 में पहुँचने की क्षमता रखते है । सेथुरमन ने जिस अंदाज में पोनोमरियोव और हरिकृष्णा को बाहर किया यह साफ है उनका स्तर भी 2700 से कम नहीं है । दरअसल यह विश्व कप जिसमें कार्लसन ,कारुआना ,क्रामनिक , ममेद्यारोव ,आनंद , नाकामुरा , कर्जाकिन और गेल्फेंड जैसे दिग्गज भी बाहर हो गए भारत ये युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन एक नए युग का आरंभ है  

विश्व कप - सबसे बड़ा उलटफेर मेगनस कार्लसन हारे

11/09/2017 -

फीडे विश्व कप के तीसरे दौर के पहले ही राउंड में वह हुआ जो किसी के लिए चौंकने वाली खबर है विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन चीन के बू जियांजी के हाथो पराजित हो गए है ,और अगर वो आज मैच ना जीत सके तो उनकी भी विश्व कप से विदाई का खतरा उनके सामने है । जब से उन्होने विश्व कप में भाग लेने का निर्णय लिया था ,पूरी शतरंज दुनिया स्तब्ध थी और कुछ इसके पक्ष तो कुछ इसके विपक्ष में थे पर कार्लसन खेले और अब इस परिणाम नें पूरी दुनिया की नजरे आज के मुक़ाबले पर लगा दी है । खैर इन सबके बीच भारत के दोनों युवाओं विदित और सेथुरमन नें अपनी लय और भारत की उम्मीद दोनों कायम रखते हुए पहला मैच ड्रॉ खेलकर अच्छी शुरुआत की है । पढे यह लेख 

विश्व कप : सेथुरमन नें इतिहास दोहराया

09/09/2017 -

फीडे विश्व कप के तीसरे दौर के मैच शुरू हो चुके है और अब भारत की उम्मीद बेहद प्रतिभाशाली युवा विदित गुजराती और  उलटफेर करने में माहिर एसपी सेथुरमन पर लगी हुई है । विदित जहां डिंग  लीरेंन से मुक़ाबला खेल रहे है तो सेथुरमन अनीश गिरि से दमखम दिखा रहे है । उम्मीद है भारत को तिरंगा चौंथे राउंड में भी हमें नजर आएगा । खैर इससे पहले कैसे सेथुरमन नें 2015 विश्व कप का इतिहास दोहरा कर हरिकृष्णा का सपना तोड़ा ? तो कभी विश्व कप जीतने के दावेदार रहे कौन कौन दिग्गज हो चुके है विश्व कप से विदा ? इसके साथ ही राउंड के पूरे परिणाम पढे यह लेख 

Contact Us