जब तक खेल का आनंद आएगा तब तक खेलूँगा - आनंद
07/10/2017 -वह कोई सामान्य इंसान नहीं है ,भारत ही नहीं विश्व शतरंज में उनका नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है । 48 वर्ष की उम्र में भी वह अपने से आधी से भी कम उम्र के युवाओं को अपने प्रदर्शन से चौंकाते नजर आते है ,भारत के राष्ट्रीय ध्वज से उनका खास जुड़ाव हमेशा रहा है तो फिलहाल खेल से सन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है और अभी वह अपने खेल का भरपूर आनंद उठा रहे है । पाँच बार के विश्व विजेता भारत के विश्वानाथन आनंद नें आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और उपविजेता बनने के बाद चेसबेस इंडिया को दिये एक साक्षात्कार में अपने खेल से लेकर अपने सन्यास की खबरों के बारे में बात की । पढे यह लेख ।

