
सीखे बॉबी फिशर से : मिडिल और एंडगेम की तकनीक
23/03/2017 -बॉबी फिशर के खेल का हर पहलू आपके खेल को बेहतर बनाने में बेहद मददगार भूमिका निभा सकता है । अगर बात करे उनके खेल में उनकी टेक्टिक्स या फिर बात करे एंडगेम की ,फिशर के खेल के यो दोनों हिस्से उस दौर के खिलाड़ियों की तुलना में काफी मजबूत थे । फिशर के खेल के टेक्टिक्स के हिस्से को इंटरनेशनल मास्टर ओलिवर रिच और एंडगेम का हिस्सा वर्तमान समय के एंडगेम के दुनिया के सबसे बड़े विशेषज्ञ कर्स्टेन मुलर नें विडियो ट्रेनिंग के जरिये समझाया है । चेसबेस के मास्टर क्लास वॉल्यूम एक में बॉबी फिशर के खेल के विभिन्न पहलुओं से अवगत करता पढे यह लेख ..