नेशनल प्रीमियर-R-6 -अरविंद निकले सबसे आगे !
02/11/2017 -पटना में चल रही खादी इंडिया नेशनल प्रीमियर शतरंज स्पर्धा नें आज अपना आधा पड़ाव पार कर लिया और कल के विश्राम के बाद जब खिलाड़ी वापस लौटेंगे तो उनके पास अपनी पिछली हार -जीत को भूलकर आगे बेहतर प्रदर्शन करने की बड़ी चुनौती होगी । खैर आज युवा अरविंद चितांबरम नें लगातार दूसरे मैच में अपनी परिपक्वता का परिचय देते हुए हाथी के एंडगेम में एक और शानदार जीत के सहारे एकल बढ़त हासिल कर ली है । वही दूसरी और गत विजेता मुरली कार्तिकेयन नें आक्रमक खेल के साथ रोहित ललित बाबू को हार का स्वाद चखाया बाकी अन्य 5 मैच ड्रॉ रहे । इस बीच चेसबेस इंडिया की टीम सागर शाह और अमृता मोकल जा पहुंचे है पटना और आपके लिए भेज रहे है विश्व स्तरीय कवरेज पढे यह लेख और आनंद उठाए शानदार तस्वीरों और विडियो का !

