खेलो चैस इंडिया ग्रांड फ़िनाले - एंजेला ने जीता रैपिड तो सौरभ नें जीता ब्लिट्ज़ का खिताब
12/12/2023 -चैसबेस इंडिया द्वारा आयोजित खेलो चैस इंडिया का वार्षिक फ़िनाले "सेज स्पोर्ट्स अकादमी रैपिड और ब्लिट्ज़ " का खिताब रैपिड वर्ग में कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें अपने नाम किया तो ब्लिट्ज़ का खिताब मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे नें अपने नाम किया । प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया । जनवरी माह से शुरू हुए खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट के अब तक 23 आयोजन सम्पन्न हो गए है । इस प्रतियोगिता में कुल 61,000 के पुरुष्कार रखे गए थे जिसमें रैपिड टूर्नामेंट में 50,000 का तो ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में 11000 का पुरूस्कार रखा गया था । पढे यह लेख