विदित और वैशाली नें रचा इतिहास जीता फीडे ग्रांड स्विस का खिताब
06/11/2023 -फीडे ग्रांड स्विस में भारत नें इतिहास रच दिया है , भारत की आर वैशाली और विदित गुजराती नें क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग के खिताब अपने नाम करते हुए फीडे कैंडिडैट के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया । पहला राउंड हारकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले विदित गुजराती नें पुरुष वर्ग में अंतिम राउंड में सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को एक बेहद शानदार एंडगेम में पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया , यह जीत विदित के खेल जीवन की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है और इसके साथ ही उन्होने फीडे कैंडिडैट में जगह बनाकर विश्व चैम्पियन बनने के अपने सपने को पूरा करने की ओर एक कदम बढ़ा दिया है । पुरुष वर्ग में अर्जुन एरिगासी चौंथे स्थान पर रहे । वहीं दूसरी ओर पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए आर वैशाली नें भी इतिहास रचा और फीडे ग्रांड स्विस जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी , साथ ही कोनेरु हम्पी के बाद फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने वाली वह दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गयी है । निश्चित तौर पर 05 नवंबर का दिन भारतीय शतरंज में हमेशा के लिए बेहद खास दिन बन गया है ! पढे यह लेख देखे मुक़ाबले Photo : Anna Shtourman