विश्व महिला रैपिड : क्या कोनेरु हम्पी जीतेंगी दूसरा विश्व खिताब ?
28/12/2023 -फीडे विश्व महिला रैपिड शतरंज का दूसरा दिन भारत की ग्रांड मास्टर और 2019 में विश्व खिताब जीत चुकी कोनेरु हम्पी के नाम रहा और एक बार फिर से उनके पास यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने का शानदार मौका है । हम्पी नें दूसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए चार राउंड में 3.5 अंक बनाते हुए कुल स्कोर 6.5 अंक पहुंचा दिया है और अब अगर आखिरी दिन वह सबसे आगे चल रही रूस की अनसतासिया को पराजित करती है तो वह अपने सुनहरे इतिहास को दोहरा सकती है । दूसरा दिन वैशाली के लिए खास नहीं रहा और वह पहले दिन हासिल की गयी अपनी लय को खो बैठी जबकि प्रियांका नुताकी नें सभी को हैरान करने हुए 6 अंक बना लिए है और उनके पास अपने खेल जीवन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है । पढे यह लेख , फोटो फीडे / चेसबेस इंडिया