
कौन जीतेगा विश्व कप -अनुभवी अरोनियन या युवा डिंग
26/09/2017 -विश्व कप 2017 शुरू से अब तक बेहद ही रोमांचक रहा है और अगर इसे अब तक सबसे ज्यादा चर्चित विश्व कप कहे तो यह एक सटीक आकलन कहा जाएगा । शानदार इंतज़ामों और पुरुष्कार राशि के बीच विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की प्रतिभागिता नें इस स्पर्धा का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था , और फिर बड़े -बड़े नाम कार्लसन ,आनंद ,क्रामनिक ,नाकामुरा ,कारूआना ,अनीश ,वेसली सो ,इवांचुक और भी कई देखते ही देखते विदा होते गए और अंत में बचे चीन के युवा डिंग लीरेन और दिग्गज अर्मेनिअन लेवान अरोनियन ,और फ़ाइनल के चार मुकाबलो में पहले तीन ड्रॉ हो गए ,तो अब एक तरह से आज का मुक़ाबला बन गया असली निर्णायक मैच । देखना होगा आज परिणाम आता है या एक बार टाईब्रेक का रोमांच हमें देखने को मिलेगा !