
नेशनल प्रीमियर-R1- दीपन के प्यादों में उलझे हिमांशु
29/10/2017 -पटना में वर्तमान में भारत के सबसे मजबूत टूर्नामेंट 55वे नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन ही दो निर्णायक मैच देखने को आए । 14 खिलाड़ियों के बीच हो रही इस प्रतियोगिता में 10 ग्रांड मास्टर और 3 इंटरनेशनल मास्टर अपना जौहर दिखा रहे है । पहले राउंड में दीपन चक्रवर्ती और हिमांशु शर्मा के बीच जोरदार मुक़ाबला देखेने को मिला जब दीपन के रानी के तरफ के प्यादो को हिमांशु सम्हालने में कुछ यूं उलझे की मैच उनकी पकड़ से निकल गया तो रोहित नें एस नितिन पर एक सधी हुई जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । अरविंद चितांबरम एक जीत ले सकते थे पर वह ऐसा कर ना सके । और इस तरह 2 जीत और 5 ड्रॉ के साथ बुद्धिशाली लोगो की यह दिमागी जंग का आरंभ हुआ । पढे यह लेख और देखे सीधा प्रसारण आगे के मैच का