
अनुपम और कदम बने नेशनल अंडर 9 चैम्पियन
12/11/2017 -अगर आपको आने वाले भारतीय खिलाड़ियों की क्षमताओं का अंदाजा लगाना है तो आपको एक बार अभी अभी गुरुग्राम ,हरयाणा में हुए नेशनल अंडर 9 शतरंज चैंपियनशिप के अंतिम राउंड पर नजर डालनी चाहिए जहां पर टाईब्रेक के नियम डाइरैक्ट इन काउंटर ( व्यक्तिगत मैच में जीत ) के नियम से अंतिम राउंड में दो रोमांचक मुक़ाबले हुए जहां एक अंक की बढ़त पर चल रहे खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा और जीतने वाले खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए ! मतलब साफ है एक ऐसी पीढ़ी तैयार हो रही है जो आक्रामक तो है ही दबाव के क्षणो में अपना बेहतर करना भी जानती है । बालक वर्ग में महाराष्ट्र के ओम कदम मनीष तो बालिका वर्ग में केरला की अनुपम एम श्रीकुमार नें नेशनल अंडर 9 चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया । पढे यह लेख