
लंदन क्लासिक 02 :सिर्फ ड्रॉ! आज कार्लसन V/S आनंद !
04/12/2017 -लंदन चैस क्लासिक का राउंड 2 भी शांतिपूर्ण रहा और कोई भी मैच में हार जीत का परिणाम सामने नहीं आया । राउंड 2 में आनंद नें इंग्लैंड के माइकल एडम्स से ड्रॉ खेला । खैर मैच की खास बात रही की ब्रिटेन में भारत के उच्चायुंक्त और दूतावास प्रमुख माननीय वाईके सिन्हा नें आनंद और एडम्स के मैच की पहली चाल चलकर खेल का शुभारंभ किया । इस मौके पर आनंद की आंखो में गर्व की अनुभूति साफ देखी जा सकती थी । हालांकि की खेल की बात करे तो आनंद सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और हमेशा से मजबूत खिलाड़ी माने जाते रहे एडम्स नें उन्हे कोई भी ऐसा मौका नहीं दिया जिससे वह बढ़त बना सके और मोहरो की अदला बदली के बीच मैच बराबरी पर छूटा । खैर आज आनंद काले मोहरो से जब मेगनस कार्लसन से मुक़ाबला खेलेंगे और विश्व भर के प्रसंशकों की निगाहे इसी पर लगी होंगी !पढे यह लेख