
भोपाल इंटरनेशनल : रवि ,रत्नाकरण और राहुल पर भारत की नजरे
24/12/2017 -हिंदुस्तान के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में शुरुआती चार राउंड के बाद अब माहौल कड़ी प्रतिस्पर्धा में बदल रहा है ,चार राउंड के बाद ठीक 8 खिलाड़ी 4 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर जा पहुंचे है और अब देखना होगा की क्या इन आठ में शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी रवि तेजा ,रत्नाकरण और राहुल संगमा भारत के लिए क्या अच्छी खबर लेकर आते है । खैर आब तक टॉप सीड तेमूर बेहद शानदार तो रोजूम इवान और डेविड अल्बर्टो भी अच्छी लय में नजर आ रहे है और आने वाले राउंड और चुनौतीपूर्ण होने के आसार है । बात करे शानदार व्यवस्थाओं की तो आयोजन समिति के प्रयासो को देश विदेश के सभी मेहमान तारीफ कर रहे है । पढे यह लेख