
चेन्नई ओपन - क्या रोजुम को रोकेगी लक्ष्मण रेखा !
24/01/2018 -भारत के विंटर ग्रांड मास्टर सर्किट के चौंथे और अंतिम पड़ाव के अब बस अंतिम दो निर्णायक राउंड बाकी है और आज भारतीय नजरे लगी है बेहद प्रतिभाशाली और राष्ट्रीय ब्लिट्ज़ विजेता राजाराम लक्ष्मण के खेल पर जो आज पहले बोर्ड पर रूस के रोजूम इवान से मुक़ाबला खेलेंगे ।7 अंको पर खेल रहे लक्ष्मण के खेलने के अंदाज और प्रतिभा को देखे तो यह संभव है की वह रोजूम को पराजित कर सकते है और अगर ऐसा हुआ तो अपने ग्र्हनगर चेन्नई में उनकी यह एक बड़ी जीत होगी और उनकी खिताब पर पकड़ बेहद मजबूत हो जाएगी । उनके ठीक पीछे भारत के दो युवा अर्जुन एरगासी और विसाख एनआर भी 6.5 अंको पर उम्मीद जगा रहे है । देखना होगा की क्या आज रूस के रोजूम को भारत की लक्ष्मण रेखा रोक पाएगी !!