
नेशनल टीम :पीएसपीबी का क्लीन स्वीप :जीते दोहरे खिताब
15/02/2018 -नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप इस बार पूरी तरह से पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के नाम रही और उनकी दोनों पुरुष और महिला टीमों नें क्लीन स्वीप करते हुए आसानी से खिताब अपने नाम किए । पुरुष वर्ग में जहां 9 में से 9 तो महिला वर्ग में पीएसपीबी नें 7 में से 7 मुक़ाबले जीतकर एक शानदार जीत दर्ज की । दूसरी सबसे सफल टीम एयरपोर्ट अथॉरिटी रही जिन्होने पुरुष वर्ग में दूसरा तो महिला वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया और अपनी युवा टीम के बलबूते अच्छा प्रदर्शन किया । पूर्व विजेता रेल्वे के लिए सब कुछ अच्छा नहीं रहा और पुरुष वर्ग में रेल्वे बी तो तीसरे स्थान पर रही पर गत विजेता रेल्वे ए चौंथे स्थान पर रही और पदक से चूक गयी । इसी तरह एयर इंडिया की प्रतिष्ठा बचाते हुए महिला टीम दूसरे स्थान पर रही । खैर हमेशा से टीम चैंपियनशिप भारत के सभी प्रमुख खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मैच रहा है जहां सभी खिलाड़ी अपने उन विभागो के लिए खेलते है जहां वह कार्यरत है ।