चैस ट्रेप से कैसे बचे और कैसे करे इस्तेमाल ?
02/10/2020 -शतरंज मे जब भी कोई खिलाड़ी शुरुआती ज्ञान के बाद मैच खेलना शुरू करता है तो उसका सामना तरह तरह के ट्रेप मतलब चालों के एक ऐसे जाल से होता है जो बुना गया होता है लालच और नियमों को तोड़ने के सिद्धान्त के उपर और अधिकतर नए खिलाड़ी इसमें उलझ कर कई बार अपने मैच हार जाते है । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन नें इसी विषय पर प्रकाश डालती हुई एक नयी श्रंखला शुरू की है जिसमें ना सिर्फ इन ट्रेप के लगने की स्थिति का अवलोकन किया गया है बल्कि इनसे कैसे बचे इस पर भी प्रकाश डाला गया है । तो पढे यह लेख और अपने शतरंज के इस हिस्से के ज्ञान को और मजबूत करे ।