CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

अनूप देशमुख सर की क्लास हर रविवार 8 बजे

by Niklesh Jain - 28/09/2020

भारतीय शतरंज जगत मे इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख का नाम ना सिर्फ एक दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है बल्कि एक प्रशिक्षक के तौर पर उनका नाम और बड़ा हो जाता है और हो भी क्यूँ ना उनके सिखाने का अंदाज उनकी खिलाड़ियों की मदद करने की सोच और उनके शिष्य रहे भारत के कई बड़े खिलाड़ी और उनके द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियां भी इसे साबित करती है । भारतीय टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , कॉमनवैल्थ मैन के नाम से पहचान रखने वाले ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता या ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े उनसे प्रशिक्षण ले चुके खिलाड़ियों की सूची लंबी है । खैर आपके लिए यह लेख इसीलिए की अनूप सर हर रविवार हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगा रहे है चेस स्कूल और आप भी इसका बन सकते है हिस्सा ! पढे यह लेख 



हर रविवार रात 8 बजे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लग रहा है अनूप सर का "Chess School " और आप भी बन सकते है इसका हिस्सा जहां अनूप सर सीखा रहे ओपेनिंग से लेकर मिडिल गेम के खास गुर तो सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इडिया यूट्यूब चैनल से । अनूप जी और हिन्दी चेसबेस इंडिया का उदेश्य भारत के हर घर तक शतरंज पहुंचाना है !

15 अगस्त 2008 को जब अभिजीत गुप्ता और हरिका द्रोणावल्ली विश्व जूनियर चैम्पियन बने थे और परिमार्जन नेगी नें रजत पदक हासिल किया था तब अनूप देशमुख जी ही भारतीय टीम के प्रशिक्षक थे 

एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हे विश्वनाथन आनंद की तरह ही प्रतिभाशाली माना  गया ,

आनंद से सब जूनियर के समय जीता उनका मुक़ाबला देखेने के लिए  यह विडियो देखे 

गुडरिक इंटरनेशनल का विश्वनाथन आनंद के साथ उनका चर्चित मुक़ाबला 

ग्रांड मास्टर आरबी रमेश के साथ उनकी यह जीत 

तो जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया से अनूप सर की क्लास देखे और सीखे 

अब तक के सभी विडियो 

 




Contact Us