43वीं नेशनल प्रीमियर शतरंज का आगाज आज !!
03/11/2016 -आयोजको नें सारे इंतजाम कर दिये है ,मोहरे और खिलाड़ी भी तैयार है बस इंतजार है पहले राउंड के समय के आने का और इसके साथ ही भारत की सर्वश्रेस्ठ महिला खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर के साथ आगाज होगा 43वीं नेशनल प्रिमियर महिला शतरंज प्रतियोगिता का और अगले 12 दिनो में हमे पता लग जाएगा कौन सी महिला खिलाड़ी होगी इस वर्ष की राष्ट्रीय विजेता । भारत की चुनिन्दा शीर्ष 12 महिला खिलाड़ी आपस में राउंड रॉबिन पद्धति से 11 राउंड खेलेंगी । हर किसी का मुक़ाबला हर किसी से होगा और यही बात यह तय करेगी की सबसे बेहतर और मजबूत कौन है । दिल्ली के पंजाब भवन में कल शाम को खिलाड़ियों की बैठक के बाद उनके बीच मैच के ड्रा भी निकले गए और आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर पहले चक्र का आगाज होगा । चेसबेस इंडिया आपके लिए इस पूरे टूर्नामेंट के उतार चढ़ाव का हर लम्हा आपके सामने लाता रहेगा । सभी खिलाड़ियों को बेहतर अच्छे और खेल भावना से भरे हुए खेल खेलने की शुभकामनाए