chessbase india logo

विन्सेंट केमर ने जीता क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स का खिताब, प्रणेश बने चैलेंजर्स के विजेता।

by Devansh Singh - 16/08/2025

चेन्नई में शुरू हुई क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स प्रतियोगिता का कल समापन हुआ और जर्मनी के विन्सेंट केमर ने 2 अंकों की बड़ी बढ़त से इस प्रतियोगिता को जीत लिया है। हालांकि केमर एक राउंड पहले ही प्रतियोगिता जीत चुके थे और अंतिम मुकाबला महज औपचारिकता थी, पर उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंतिम मुकाबले में अमेरिका के रे रॉबसन को हराकर 7/9 अंक बनाकर अपनी चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स प्रतियोगिता का अंत किया। केमर के करियर की यह सबसे बड़ी जीतों में से एक है। इसी जीत के साथ केमर की लाइव ईलो रेटिंग 2750 के पार पहुँच चुकी है और वह विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में भी शामिल हो चुके हैं। उनका रेटिंग परफॉर्मेंस 2917 का रहा, साथ ही साथ उन्हें 30,000 डॉलर की इनामी राशि भी प्राप्त हुई। मास्टर्स में अनीश गिरी दूसरे तथा अर्जुन एरिगैसी ने तीसरे स्थान पर अपनी प्रतियोगिता को समाप्त किया और दोनों ही खिलाड़ियों ने 5/9 अंक प्राप्त किए। वहीं, चैलेंजर्स सेक्शन में दर्शकों को अविश्वसनीय अंतिम मुकाबला देखने को मिला जिसमें प्रणेश एम अपना अंतिम मुकाबला हारकर भी चैलेंजर्स के विजेता बने। चैलेंजर्स में अधिबान भास्करन, अभिमन्यु पुराणिक और मेंडोंका लिओन ल्यूक क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photos: Anmol Bhargav and Himank Ghosh

प्रणेश एम हारकर भी बने चैंपियन।

जहाँ एक ओर हमें मास्टर्स सेक्शन का विजेता प्रतियोगिता के आठवें राउंड के बाद ही मिल चुका था, वहीं दूसरी ओर चैलेंजर्स में आखिरी मुकाबले तक कौन विजेता बनेगा यह पक्का नहीं था। दौड़ में शामिल थे विजेता बने प्रणेश एम, प्रतियोगिता के पहले चरण में आगे चल रहे अभिमन्यु पुराणिक और लिओन ल्यूक मेंडोंका। अंतिम मुकाबले में प्रणेश हार चुके थे और लगभग उनके चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया था, पर अधिबन भास्करन से लिओन को हाराकर एक प्रतिद्वंदी को तो पीछे किया ही, तो वहीं दूसरी ओर बराबर चल रहे रूक एंडगेम में अभिमन्यु ने भारी भूल कर दी और इयान पी ने उन्हें हराकर प्रणेश की जीत सुनिश्चित की। इसी जीत के साथ प्रणेश ने चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स के 2026 संस्करण के मास्टर्स सेक्शन में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। साथ ही साथ उन्हें 7 लाख रुपये की इनामी राशि भी प्राप्त हुई।

चमचमाती ट्रॉफी के साथ प्रणेश

नीचे देखे प्रतियोगिता की कुछ शानदार और महत्वपूर्ण बाजियां।

जर्मनी के विन्सेंट कीमर ने रॉब्सन को हराकर अपनी विजेता के तौर पर स्थिति मजबूत की और टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग हासिल की। कीमर ने रॉब्सन को काले मोहरों के साथ बेहतरीन रणनीति से पराजित किया

नीदरलैंड के अनीश गिरी ने अपने अंतिम राउंड में शानदार खेल दिखाया और वैन फॉरेस्ट को हराया। गिरी ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार आठ ड्रॉ खेले थे, लेकिन अंतिम राउंड में मिली इस जीत ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। उनका खेल निर्णायक साबित हुआ, खासतौर पर वैन फॉरेस्ट की एक चूक के बाद गिरी ने आक्रामक चालों से दबदबा कायम रखा।

सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब शीर्ष स्थान पर चल रहे प्रणेश एम को हर्षवर्धन जी बी ने हरा दिया। लेकिन मजेदार बात यह रही कि प्रणेश एम को इसके बावजूद चैलेंजर वर्ग का खिताब मिला क्योंकि उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी — अभिमन्यु पुराणिक और लियोन ल्यूक मेंडोंका — दोनों भी अपने-अपने मुकाबले हार गए।

केमेर पहले , गिरी दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे अर्जुन एरीगैसी।

मास्टर्स और चैलेंजर्स में भाग ले रहे खिलाड़ियो की संयुक्त तस्वीर

मास्टर्स की फाइनल रैंकिंग कुछ इस प्रकार रही।

Rk.

SNo

 

Name

FED

RtgI

Club/City

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

 TB4 

1

2

GM

Keymer, Vincent

GER

2730

Germany

7

0

29,00

5

3

2

3

GM

Giri, Anish

NED

2748

Netherlands

5

1

22,00

1

1

3

5

GM

Erigaisi, Arjun

IND

2776

India

5

1

21,50

2

0

4

10

GM

Karthikeyan, Murali

IND

2658

India

5

1

20,50

2

1

5

9

GM

Nihal, Sarin

IND

2692

India

4,5

0,5

18,25

3

1

6

6

GM

Liang, Awonder

USA

2696

USA

4,5

0,5

17,75

2

1

7

4

GM

Vidit, Santosh Gujrathi

IND

2720

India

4

0,5

18,75

1

0

8

7

GM

Van Foreest, Jorden

NED

2697

Netherlands

4

0,5

17,00

2

1

9

1

GM

Pranav, V

IND

2597

India

3

0,5

13,00

0

0

10

8

GM

Robson, Ray

USA

2687

USA

3

0,5

12,75

1

0


चैलेंजर्स की फाइनल रैंकिंग।

Rk.

SNo

 

Name

FED

RtgI

Club/City

Pts.

 TB1 

 TB2 

 TB3 

 TB4 

1

5

GM

Pranesh, M

IND

2589

India

6,5

0

26,25

5

2

2

9

GM

Adhiban, B.

IND

2534

India

6

1,5

26,75

3

1

3

2

GM

Puranik, Abhimanyu

IND

2635

India

6

1,5

22,00

5

2

4

1

GM

Mendonca, Leon Luke

IND

2606

India

6

0

21,00

5

2

5

8

GM

Iniyan, Pa

IND

2586

India

5,5

0

22,25

3

0

6

7

GM

Ghosh, Diptayan

IND

2576

India

4,5

0

14,50

3

2

7

10

IM

Harshavardhan, G B

IND

2454

India

4

0,5

13,75

3

3

8

6

GM

Aryan, Chopra

IND

2634

India

4

0,5

12,75

2

1

9

4

GM

Dronavalli, Harika

IND

2487

India

1,5

0

4,00

1

1

10

3

GM

Vaishali, Rameshbabu

IND

2476

India

1

0

5,75

0

0




Contact Us