CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

जन्मदिन विशेष : एंडगेम के सम्राट कापाब्लांका

by Niklesh Jain - 19/11/2020

आज तीसरे विश्व चैम्पियन कापाब्लांका का जन्मदिन है और दुनिया उन्हे उनके खेल खासतौर पर बेहतरीन एंडगेम के लिए याद कर रही है । 19 नवंबर 1888 मे जन्में कापाब्लांका मात्र 13 वर्ष की आयु मे ही सेंट्रल अमेरिका के देश क्यूबा के राष्ट्रीय चैम्पियन बन गए थे । दिग्गज खिलाड़ी मार्शल को 1909 में जब उन्होने 21 वर्ष की आयु मे 8-1 से हराया तो पूरी दुनिया भौचक्की रही गयी । उसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और दुनिया भर के टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगे । हालांकि विश्व चैम्पियन बनने मे उन्हे  थोड़ा इंतजार करना पड़ा और 1921 में 33 वर्ष की आयु में लास्कर को हराकर वह विश्व चैम्पियन बने । पढे यह लेख 



महान शतरंज खिलाड़ी का 132 वां जन्मदिन 

1888 में उनका जन्म क्यूबा की राजधानी हवाना में हुआ था 

परिवार के माहौल की वजह से मात्र चार वर्ष की आयु में उन्होने शतरंज खेलना शुरू कर दिया था और मात्र 13 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय चैम्पियन बन गए थे 

मात्र 13 वर्ष की आयु मे ही दिखने लगे थे एंडगेम के गुण 

देखे इसी मैच के उपर यह विडियो 

कापाब्लांका को खेल उनके पिता से विरासत मे मिला था , फोटो - chessp.com

खैर उन्हे असली नाम तब मिला जब उन्होने मार्शल को 8-1 से मात दे दी 

अगर आप कापाब्लांका के खेल से कुछ सीखना चाहते है तो मास्टर क्लास डीवीडी का भाग 4 आपके लिए वरदान साबित हो सकता है 

देखे चेसबेस इंडिया शॉप पर 

 




Contact Us