कार्लसन आमंत्रण R3:D1 - कार्लसन ने करूआना को एकतरफा हराया,नाकामुरा की अलीरेजा पर जीत
मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग में तीसरे राउंड का पहला दिन पूरी तरह से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के नाम रहा और उन्होने अपने साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को एकतरफा पराजित करते हुए अब एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले तो कार्लसन नें लगातार दो जीत के साथ 2-0 की बढ़त बना ली और फिर लगातार 2 ड्रॉ खेलकर 3-1 से राउंड जीत लिया । वही एक और मुक़ाबले में नाकामुरा नें भी अलीरेजा फिरौजा को 3.5-0.5 के अंतर से हराकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया । हालांकि इस मुक़ाबले में एक समय थोड़ा विवाद खड़ा हो गया जब अलीरेजा का इंटरनेट काम नहीं करने की वजह से मैच बीच में रुक गया था , पढे यह लेख और देखे कार्लसन की लगातार दो जीत का विडियो विश्लेषण

2,50,000 अमेरिकन डॉलर इनामी राशि की इस प्रतियोगिता में विश्वके शीर्ष समेत कुल आठ खिलाड़ी भाग ले रहे है , कुल 16 दिवसीय इस प्रतियोगिता में हर राउंड 2 दिन में खेला जा रहा है जहां हर राउंड में चार रैपिड मुक़ाबले हो रहे है
राउंड 3 - पहला दिन - कार्लसन और नाकामुरा को एकतरफा जीत
कार्लसन vs करूआना
तीसरे राउंड के पहले दिन सबकी नजरे थी सबसे आगे चल रहे कार्लसन और करूआना के मुक़ाबले पर

फाइल फोटो - फीडे 960 शतरंज
कार्लसन और करूआना के बीच हुए मैच में मेगनस कार्लसन नें काले मोहरो से खेलते हुए अपनी पहली ही चाल में e4 के खिलाफ Nf6 खेलकर अलखाइन डिफेंस को चुनकर सभी को चौंका दिया । इस मैच में करूआना नें अपने हाथी का बलिदान देकर कार्लसन को परेशान तो किया पर वह इसका ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और आखिर में कार्लसन अपने सभी मोहरो को खेल में लाकर मैच जीतने में कामयाब रहे ।
दूसरे मुक़ाबले में क्यूजीए ओपनिंग में सफ़ेद मोहरो से कार्लसन नें अपनी बेहतरीन एंडगेम तकनीक की मदद से अपने दोनों ऊंट और राजा के शानदार तालमेल से जीत दर्ज करते हुए 2-0 से बढ़त बना ली । इसके बाद कार्लसन नें अगले दो मुक़ाबले आसानी से ड्रॉ खेलकर राउंड 3 भी जीत लिया । यह कार्लसन की लगातार तीसरी राउंड जीत रही और इसके साथ अब वह 8 अंको के साथ एकल बढ़त पर चल रहे है ।
देखे कार्लसन की इन दोनों जीत का विडियो विश्लेषण
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सौजन्य से ,सबस्क्राइब करे
नाकामुरा vs अलीरेजा

फाइल फोटो - फीडे विश्व ब्लिट्ज़ शतरंज 2019
इस बीच, एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति ने हिकारू नाकामुरा और अलीरेजा फिरौजा के बीच मैच-अप को सुर्खियों में ला दिया । अलीरेजा खेल के अंत के करीब में एक बेहतर स्थिति में थे जब अचानक, उनका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो गया, जिससे उनका समय समाप्त हो गया। कमेंटेटरों को उस खेल के परिणाम की घोषणा करने में थोड़ा समय लगा। इस तरह के टूर्नामेंट में ऐसा कुछ होने का यह पहला मौका था ऐसे में यह बात थी की इस स्थिति में क्या किया जाये 1) नकामुरा को विजेता घोषित कर दिया जाए 2)मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया जाये 3)मैच को पुनः उसी स्थिति और समय के साथ पुनः शुरू किया जाये । अंततः निर्णायकों के साथ बातचीत के बाद दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए ।

इसमें कोई शक नहीं की 16 वर्षीय अलीरेजा फिलहाल दुनिया मे सबसे बड़ी प्रतिभा है साथ ही उन्हे अभी मनोवैज्ञानिक तौर पर और मजबूत होने की जरूरत है
हालांकि इसके बाद नाकामुरा नें अलीरेजा को दबाव बनाते हुए आगे के सभी तीन मुक़ाबले अपने नाम करके 3.5-0.5 से अब तक इस प्रतियोगिता की सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली ।

तो फिलहाल राउंड 3 के पहले चरण के बाद मेगनस बाकी खिलाड़ियों से आगे निकल चुके है और 8 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है उनसे पहले राउंड में हारने वाले नाकामुरा अब 7 अंक के साथ दूसरे करूआना 5 अंक के साथ तीसरे तो मकसीम डिंग 4 अंक पर ,इयान नेपोमनियाची 2 अंक पर और अलीरेजा ,गिरि खाता नहीं खोल पाये है । आज के राउंड दो के बचे दो मुक़ाबले खेले जाएँगे ।
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            