खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग 04 जून से
जमीनी स्तर पर शतरंज को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चेसबेस इंडिया द्वारा शुरू की गयी मुहिम अब एक नए पड़ाव पर पहुँचने वाली है , 16 माह के दौरान 30 टूर्नामेंट ( रैपिड और ब्लिट्ज़ ) के आयोजन के बाद अब जून माह में हम पहला "खेलो चैस इंडिया क्लासिकल इंटरनेशनल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट " आयोजित करने जा रहे है । 9 राउंड का यह क्लासिकल टूर्नामेंट 04 जून से शुरू होकर 09 जून तक 6 दिन चलेगा , बड़ी बात यह है की इस टूर्नामेंट का प्रवेश शुल्क सिर्फ 600 रुपेय रखा गया है ताकि कई ऐसे खिलाड़ी जो अधिक प्रवेश शुल्क के चलते क्लासिकल टूर्नामेंट नहीं खेल पाते है वह इस टूर्नामेंट के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फीडे रेटिंग हासिल कर पाएंगे । बड़ी बात यह है की हमारी इस मुहिम के उद्देश्य का मान्यता देते हुए फीडे नें इस टूर्नामेंट को "FIDE 100 " अभियान के अंतर्गत शामिल किया है और इस टूर्नामेंट के दौरान ही हम विश्व शतरंज संघ के 100 वर्ष के होने के उपलक्ष्य में खास कार्यकम करेंगे । इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल के सदस्यों नें प्रमुख सहयोग दिया है । पढे यह लेख

प्रथम खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 04 जून से
खेलो चैस इंडिया मुहिम अब अपने नवीन पड़ाव पर पहुँचने को तैयार है और आगामी 04 जून से 09 जून के दौरान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला खेलो चैस इंडिया क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट , सेज इंटरनेशनल स्कूल , कोलार रोड भोपाल में आयोजित किया जाएगा ।
_VR8EZ_1414x2000.jpeg) 
 
04 जून से शुरू होकर यह टूर्नामेंट 6 दिन तक खेला जाएगा , इस दौरान इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा
इस टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसे बनी उसके लिए पढे यह खास लेख - कैसे कैंडिडैट के दौरान समय रैना और निकलेश जैन की बातचीत से आया रेटिंग टूर्नामेंट का आइडिया
_D0XJV_1414x2000.jpeg)
टूर्नामेंट का कार्यक्रम
_8HT0E_1414x2000.jpeg)
प्रतियोगिता में कुल 64,000 रुपेय के पुरुस्कार रखे गए है , हालांकि इसके अलावा हम कुछ खास पुरुस्कारों की घोषणा टूर्नामेंट से पहले करेंगे

फीडे 100 के तहत हम दो आयोजन करने जा रहे है जो 05 जून और 07 जून के दौरान आयोजित किए जाएँगे
_421BS_1414x2000.jpeg)
प्रतियोगिता में भाग लेने का शुल्क मात्र 600 रुपेय रखा गया है ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसमें प्रतिभागिता कर सके
_7GZ7Z_1414x2000.jpeg)
टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एआईसीएफ़ का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है इसके लिए दिये गए लिंक पर क्लिक करे
Link to Renew your AICF Registration. (Your Status Should be "ACTIVE")
Link for new players who have not registered for AICF
_K000G_1414x2000.jpeg)
एंट्री करने के लिए असुविधा होने पर संपर्क करे
और जानकारी के लिए देखे यह विडियो
रुकने की व्यवस्था - खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को रुकने की व्यवस्था खुद करनी होगी , आप सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार के आस पास अपने रुकने की व्यवस्था कर सकते है । अगर आपको मदद की आवश्यकता होने पर हमें khelochessindiatournament@gmail.com पर ईमेल करे हम आपको और जानकारी साझा करेंगे ।
_RQN0N_1414x2000.jpeg)

 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            