chessbase india logo

गुजरात इंटरनेशनल - मार्टिन नें जीता खिताब ,विघनेश उपविजेता !

by Niklesh Jain - 14/10/2018

अहमदाबाद , गुजरात में 16 देशो के 250 खिलाड़ियों के बीच चल रहे गुजरात इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप का खिताब उक्रेन के ग्रांड मास्टर और प्रतियोगिता के टॉप सीड  मार्टिन क्राव्टसिव  नें जीत लिया । उन्होने अंतिम राउंड में सिसिलियन रोजोलिमों ओपनिंग में भारत के विघनेश एनआर को पराजित करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए कुल 8.5 अंको के साथ खिताब अपने नाम कर लिया । खैर विघनेश नें 8 अंक के साथ उपविजेता का स्थान हासिल किया । और  8 ही अंको के साथ भारत के जीए स्टेनी टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे ,अंतिम राउंड में उन्होने बेलारूस के वादिम मलखटकोव को हार का स्वाद चखाया । उनके अलावा भारत के हर्षा भारतकोठी छठे तो कार्तिक वेंकटरमन 11 वे स्थान पर रहे । अंतिम राउंड में ग्रांडमास्टर ललित बाबू की हार बड़ी चर्चा का विषय रही । खैर प्रतियोगिता अपने शानदार इंतज़ामों की वजह से सभी खिलाड़ियों को आकर्षित करने में सफल रही और लगभग हर खिलाड़ी नें एक बार फिर गुजरात आने और खेलने की इच्छा जताई तो अगले संस्करण की उम्मीद लिए गुजरात का यह बड़ा आयोजन सफलतापूर्वक खत्म हुआ । तस्वीरों और विडियो के जरिये गुजरात का अनुभव लेते हुए पढे यह लेख 

प्रतियोगिता के शीर्ष तीन खिलाड़ी मार्टिन क्राव्टसिव, उक्रेन (मध्य) ,विघनेश एनआर, भारत ( दाएँ ) और स्टेनी जीए,भारत (बाएँ  ) तो कह सकते है की भारत के लिहाज से गुजरात इंटरनेशनल काफी सफल रहा 

मार्टिन vs विघनेश ( 1-0)

राउंड 9 के बाद 8 अंक लेकर विघनेश 1/2 अंक की बढ़त के साथ खिताब के बड़े दावेदार थे और सिर्फ ड्रॉ उन्हे खिताब दिला सकता था और विघनेश सिसिलियन नजडोर्फ की तैयारी करके आए थे पर मार्टिन नें उनके खिलाफ रोजोलिमों खेलकर उन्हे चौंका दिया । इस मैच में काले मोहरो से खेलते हुए विघनेश नें कई बार बेजा गलतियाँ की और उन्हे परिणाम हार के तौर पर झेलना पड़ा । 

मार्टिन क्राव्टसिव नें खिताब जीतने के बाद चेसबेस इंडिया से बातचीत की 

विघनेश हारकर भी दूसरे स्थान पर रहे और अब ग्रांड मास्टर का खिताब उनसे सिर्फ लगभग 30 अंक दूर है 
मैच के बाद उन्होने चेसबेस इंडिया से बात की 

सात राउंड तक सबसे आगे रहने वाले स्टेनी के लिए लगातार दो हार उनके लिए बड़े झटके थे पर आखिरी राउंड में उन्होने अनुभवी वादिम मालाखटकोव को पराजित करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर लिया साथ ही उन्होने एक राउंड पहले ही अपना ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया जो की उनका दूसरा नार्म था और अब उन्हे अपने अंतिम ग्रांड मास्टर नार्म की जरूरत है तो देखना होगा की क्या स्टेनी भारत के अगले ग्रांड मास्टर होंगे । 

"लगातार सात मैच जीतकर मैं शायद अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और इसका नुकसान मुझे उठाना पड़ा " - स्टेनी 

अंतिम राउंड जीतकर स्टेनी तीसरे स्थान पर रहे और उनको  ग्रांड मास्टर बनने के लिए बस एक ग्रांडमास्टर नार्म की जरूरत है 

उक्रेन के विताली बेर्नादेस्किय नें अपना आखिरी राउंड कार्तिक वेंकटरमन के साथ एक आसान ड्रॉ खेला और पर 8 अंक बनाकर भी टाईब्रेक मे वो चौंथे स्थान पर रहे 

अलेक्ज़ेंडर प्रेडके नें भी अच्छा खेल दिखाया पर वह भी 8 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर 5 वे स्थान पर रहे 

राकेश जेना vs रोहित  (1-0)

आखिर कैसे रोहित नें खो दिया अपना वजीर 

राकेश जेना और ललित बाबू के बीच मुक़ाबला एकाएक खत्म हो गया जब ग्रांडमास्टर ललित नें अपना वजीर मुफ्त में खो दिया और खेल में हार स्वीकार कर ली 

जब खेल की 19 वीं चाल मे राकेश नें रोहित के वजीर पर हमला किया तब बेहद ही आश्चर्यजनक तौर पर रोहित अपना वजीर बचाना भूल गए 

इस जीत के बाद राकेश 13वे स्थान पर रहे और उसके बाद उन्होने हमारे साथ मैच में क्या हुआ वह साझा किया 
सुने क्या हुआ मैच में राकेश जेना से 

प्रथम तीन खिलाड़ियों नें मिलकर कुछ 6 लाख रुपेय की राशि अपने नाम की गुजरात शतरंज संघ के सभी आयोजकगण विजेताओं के साथ 

गुजरात इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट नें अपने पहले ही आयोजन में दिखाया की वह एक बेहतरीन आयोजक है 

भारतीय शतरंज के कुछ ऐसे शख्स जिनका एक साथ यहाँ होना प्रतियोगिता की सफलता की कहानी कहता है -अनूप देशमुख ,सजनदास जोशी और शेखर साहू 
गुजरात ओपन के दौरान चेसबेस इंडिया नें ग्रांड मास्टर तेजस बाकरे और महिला इंटरनेशनल मास्टर ध्यानी दवे के साथ मिलकर लाइव कोमेंट्री भी की आप इसे देखकर अंतिम राउंड में क्या कुछ हुआ उसका अंदाजा ले सकते है 

भारत के शीर्ष नेत्रहीन खिलाड़ी दर्पण अपनी रेटिंग मे 10 अंक और जोड़ने में कामयाब रहे 

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
11
GMKravtsiv MartynUKR2654UKR8,50,063,568,055,258
220
IMVignesh N RIND2447TN8,00,064,568,552,507
312
IMStany G.A.IND2502KAR8,00,064,069,052,508
47
GMBernadskiy VitaliyUKR2547UKR8,00,062,066,551,756
53
GMPredke AlexandrRUS2615RUS8,00,060,564,549,756
613
IMHarsha BharathakotiIND2492TEL7,50,063,068,047,257
79
GMSivuk VitalyUKR2545UKR7,50,061,566,544,007
82
GMAmonatov FarrukhTJK2615TJK7,50,060,566,047,757
914
GMNeverov ValeriyUKR2488UKR7,50,060,565,044,257
108
GMTer-Sahakyan SamvelARM2547ARM7,50,059,063,545,257
1110
IMKarthik VenkataramanIND2525AP7,50,059,063,045,755
124
GMPopov IvanRUS2611RUS7,50,058,563,542,506
1331
IMRakesh Kumar JenaIND2388ODI7,50,052,056,538,757
146
GMMalakhatko VadimBEL2552BEL7,00,062,567,043,756
1517
GMBabujian LevonARM2456ARM7,00,060,064,542,006
1623
IMAkash GIND2424TN7,00,058,061,539,756
1758
Pranav VU15IND2263TN7,00,056,059,037,756
1845
Raahul V SU15IND2294TN7,00,055,559,538,756
1915
GMRahman ZiaurBAN2473BAN7,00,052,557,539,005
2018
IMGukesh DU15IND2456AP7,00,051,055,537,506

वर्ग सी जिसमें 1600 से कम रेटिंग के खिलाड़ी खेल रहे थे का खिताब पॉण्डिचेरी के रंजीत कलाईरसन नें अपने नाम किया तो दूसरे स्थान पर 13 साल के देवम माकवाना रहे जबकि तीसरा स्थान गुजरात के पांचाल पार्थ नें हासिल किया । 

फ़ाइनल रैंकिंग वर्ग सी ( 1600 रेटिंग से कम )

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
124Ranjith KalaiyarasanB16IND1483PON9,00,060,064,557,509
219Makwana DevamB16IND1500GUJ8,50,066,571,559,507
35Panchal ParthB16IND1577GUJ8,00,066,571,555,756
44Vinay GadpayleB16IND1582CHH8,00,065,571,053,757
525Prasath K RB16IND1482TN8,00,065,070,554,256
648Chavda Naresh KumarB16IND1431GUJ8,00,065,070,052,008
710Gopikrishnan SB16IND1524TN8,00,061,064,048,507
89Piyush KhuranaB16IND1534HAR8,00,060,065,048,757
914Trivedi Gaurav VB16IND1514GUJ8,00,059,564,550,508
1017Pathak Rudra SB16IND1508GUJ8,00,059,063,549,007
1127Vinoth MB16IND1480TN8,00,058,563,047,507
1246Kasar GunvantB16IND1437MAH8,00,057,561,546,757
1330Pagay ShalakawB16IND1471MAH8,00,052,556,544,008
1422Priyadarshi AlokB16IND1490BIH7,50,060,565,547,756
152Shivshankar Iyer SB16IND1591WB7,50,060,065,045,506
1615Paulson FrenchyB16IND1510KER7,50,059,064,548,756
1766Sumesh KabeerB16IND1395KER7,50,058,062,543,257
1874Bala GaneshanB16IND1374KER7,50,056,060,042,257
1923Gandhi AkashB16IND1485MAH7,50,056,058,039,757
2093Gaurav DanuB16IND1334DEL7,50,055,059,039,507

 

चेसबेस इंडिया पर आप गुजरात ओपन के सभी फोटो देख सकते है !

 



Contact Us