FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

एशियन गोल्डमनी रैपिड : अर्जुन नें साधा प्लेऑफ पर निशाना

by Niklesh Jain - 29/06/2021

 चैम्पियन चैस टूर शुरू हुए सात माह हो चुके है और इस दौरान अब तक छह भारतीय खिलाड़ियों नें इसमें प्रतिभागिता की है पर पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे सफल रहा है । भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी नें गज़ब का साहस , संकल्प दिखाते हुए गोल्डमनी एशियन रैपिड के अंतिम दिन विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , वेसली सो और अनीश गिरि को ड्रॉ पर रोकते हुए प्ले ऑफ मे पहुँचने के अपने सफर मे कोई व्यवधान नहीं पड़ने दिया और अंतिम 8 मे पहुँचने का कारनामा कर दिया । अब क्वाटर फाइनल मे अर्जुन के सामने होंगे ग्रुप चरण मे शीर्ष पर रहे लेवोन अरोनियन । अंतिम दिन सभी भारतीय खिलाड़ियों नें अच्छा खेल दिखाया पर विदित गुजराती , डी गुकेश और अधिबन क्रमशः 10 वे ,12 वे और 15 वे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 



गोल्ड्मनी एशियन रैपिड शतरंज – प्ले ऑफ पहुंचे अर्जुन , भारत के पहले खिलाड़ी बने  

चैम्पियन चैस टूर को शुरू हुए सात माह हो चुके है और इस समय इसका  सातवाँ पड़ाव गोल्ड्मनी एशियन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट चल रहा है । प्रतियोगिता के तीसरे दिन राउंड रॉबिन सिस्टम के आखिरी 5 राउंड खेले गए और कुल 15 राउंड के बाद 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मे पहुँच गए तो 8 खिलाड़ी एक बार फिर बाहर हो गए ।

खैर टूर के इतिहास मे पहली बार कोई भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 8 मे जगह बनाते हुए प्ले ऑफ मे पहुँच गया है ,और यह कारनामा किया है पहली बार इसका हिस्सा बने 17 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें ,

उन्होने अंतिम दिन अपने सभी मुक़ाबले ड्रॉ खेले जिसमें विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन से खेला उनका ड्रॉ बेहद खास रहा इसके अलावा उन्होने नीदरलैंड के अनीश गिरि ,रूस के पीटर स्वीडलर , यूएसए के वेसली सो और यूएई के सलेम सालेह से भी उन्होने अंक बांटा । अर्जुन कुल 8 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर क्वाटर फाइनल मे पहुँचने मे सफल रहे । 

शीर्ष भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती नें अंतिम दिन चीन की हाउ ईफ़ान को हराकर अच्छी शुरुआत की उसके बाद रूस के पीटर स्वीडलर पर जीत , वेसली सो से ड्रॉ से उनके प्ले ऑफ पर पहुँचने की उम्मीद जागी पर सलेम सालेह से ड्रॉ और कार्लसन से मिली हार से वह प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गए । 

15 वर्षीय गुकेश डी नें एक बार फिर सबको प्रभावित किया अंतिम दिन आखिरी मे उनका ही मैच सबसे देर तक चला , पोलैंड के जान डुड़ा से लगभग जीती बाजी तो वह हारे पर सबला दिल जीतने मे सफल रहे अंतिम दिन उन्होने सलेम सालेह को पराजित किया , तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,अनीश गिरि और पीटर स्वीडलर सरीखे दिग्गज खिलाड़ियों को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया 

तो अधिबन भास्करन नें अंतिम दिन कार्लसन से ड्रॉ जबकि अनीश गिरि और पोलैंड के जान डुड़ा को हराकर अंतिम दिन अच्छा खेल दिखाया 

कुल 15 राउंड के बाद यूएसए के लेवोन आरोनियन 10.5 अंक ,रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 10 अंक ,चीन के डिंग लीरेन 9.5 अंक , नॉर्वे के मेगनस कार्सलन और यूएसए के वेसली सो 9 अंक ,पोलैंड के जान डुड़ा ,नीदरलैंड के अनीश गिरि और भारत के अर्जुन इरीगासी 8 अंक बनाकर क्वाटर फाइनल मे पहुँचने मे कामयाब रहे । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल मैच का सीधा विश्लेषण पूरे समय किया गया 

अब क्वाटर फाइनल मे अर्जुन से अरोनियन , कार्लसन से वेसली , डिंग से डुड़ा और अर्टेमिव से अनीश मुक़ाबला  खेलेंगे 

देखे सभी मुक़ाबले 





Contact Us