chessbase india logo

जर्मनी के डोनचेंको नें जीता टेगेर्न्सी इंटरनेशनल

by Niklesh Jain - 09/11/2020

एक और ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट का समापन जर्मनी के युवा खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर डोनचेंको के टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज के विजेता बनने के साथ ही हो गया  उन्होने अंतिम राउंड मे हमवतन परवनयन अशोत पर शानदार जीत से खिताब हासिल किया । प्रतियोगिता के दूसरे ही राउंड मे युवा खिलाड़ी विन्सेंट केमर को  कोविड प्रोटोकाल के चलते टूर्नामेंट से हटना पड़ा था और ऐसे मे एक समय टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर मुश्किल नजर आ रही थी पर टूर्नामेंट मे बाकी सभी राउंड सुरक्षित और स्वस्थ्य वातावरण मे खेले गए । भारत के युवा खिलाड़ी लियॉन मेन्दोंसा के लिए यह टूर्नामेंट मिला जुला रहा और उन्हे दो हार का सामना करना पड़ा तो छह मुक़ाबले उन्होने ड्रॉ खेले उम्मीद है उन्हे आगे और ऐसे मौके मिलेंगे और वह जल्द ही ग्रांड मास्टर बनेंगे । पढे यह लेख 


टेगेर्न्सी इंटरनेशनल शतरंज – जर्मनी के डोनचेंकों बने विजेता

बाद विसे ,जर्मनी ( निकलेश जैन ) में चल रहे इस समय दुनिया के एकमात्र ऑन द बोर्ड राउंड रॉबिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट टेगेर्न्सी इंटरनेशनल का खिताब मेजबान जर्मनी के ग्रांड मास्टर डोनचेंको नें जीत लिया है अंतिम और नौवे राउंड मे उन्होने जर्मनी के परवनयन अशोत को काले मोहरो सेमात देते हुए अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए 6.5 अंक के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया ।

वही दूसरे स्थान पर चल रहे जर्मनी के जर्मनी ब्लूबम मथियस को आखिरी राउंड मे हमवतन निसिपेएनु डिएटर से हार का सामना करना पड़ा

और इस तरह दोनों 5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे 

इटली के बासो पीर 4.5 अंक के साथ चौंथे ,चेक गणराज्य के गुएन थाई 4 अंक के साथ पांचवे ,बेल्जियम के डेनियल दारधा 3.5 अंक के साथ छठे ,3 अंको के साथ ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फिएर सातवे स्थान पर रहे ।

भारत के 14 वर्षीय नन्हें खिलाड़ी लियॉन मेन्दोंसा 3 अंक बनाकर आठवे स्थान पर रहे दरअसल उन्हे अंतिम राउंड मे चेक गणराज्य के गुएन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा , लियॉन नें प्रतियोगिता मे 6 ड्रॉ खेले । और 2 मैच मे उन्हे हार का सामना करना पड़ा जबकि उनकाएक मैच रद्द हुआ ।

जर्मनी के परवनयन अशोत 1.5 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे ।

Rank after Round 9

Rk.SNo NameFEDRtgIRtgNClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
14
GMDonchenko AlexanderGER26582678SF Deizisau6,523,500,05
21
GMBlübaum MatthiasGER26722679SF Deizisau5,017,500,04
39
GMNisipeanu Liviu-DieterGER26572644USV TU Dresden5,017,250,03
410
GMBasso Pier LuigiITA25702537SC Weiler im Allgäu4,515,250,02
58
GMNguyen Thai Dai VanCZE25712590SV Mülheim-Nord 19314,013,250,03
63
IMDardha DanielBEL24682464DJK Aufwärts St. Josef Aachen3,510,750,02
77
GMFier AlexandrBRA256225243,013,000,01
82
IMMendonca Leon LukeIND249903,012,000,00
96
IMParvanyan AshotGER24512451SG Turm Kiel von 19101,54,500,01
105
GMKeymer VincentGER25882640SF Deizisau1,01,500,01

देखे सभी मुक़ाबले 

 



Contact Us