दिल्ली इंटरनेशनल - फारुख को गिरीश नें ड्रॉ पर रोका
कहा जा रहा है की इस समय दिल्ली में चल रही सर्द हवाए पिछले 38 सालों में सबसे ज्यादा ठंडी है तो ठीक कुछ इसी तरह दिल्ली में चल रहा इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा महोत्सव बन गया है । खिलाड़ियों और पुरुष्कारों की बढ़ती संख्या के बीच व्यवस्थाओं में भी लगातार बेहतरी देखने को मिल रही है । बात करे मैच की तो पहले तीन राउंड के बाद 23 खिलाड़ी अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और कई दिग्गज को या तो अंक गवाने पड़े है या बांटने पड़े है । तीसरे राउंड में टॉप सीड ओमानतोव अपनी सीडिंग नहीं बचा पाये और उन्हे भारत के गिरीश कौशिक नें एक आसान ड्रॉ पर रोका तो शीर्ष भारतीय खिलाड़ी वैभव सूरी नें लगातार दो ड्रॉ खेले । दिल्ली की उम्मीद अभिजीत गुप्ता को भी तीसरे राउंड में हमवतन उत्कल रंजन साहू से ड्रॉ खेलने पर विवश होना पड़ा । खैर आज पहले बोर्ड पर नजर आएंगे डी गुकेश जो की रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से मुक़ाबला खेलेंगे उनके अलावा दीप्तयान घोष , दीपन चक्रवर्ती और देबाशीष दास जैसे खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी । चेसबेस इंडिया के सीधे प्रसारण के साथ पढे निकलेश जैन का यह लेख ।
राउंड 2
राउंड 2 में टॉप सीड फारुख ओमानतोव नें उज़्बेक महिला खिलाड़ी सर्विनोज कुरबोनबेवा पर आसान जीत दर्ज करते हुए अपनी सीडिंग बनाए रखी तो दूसरे सीड रूस के ग्रांडमास्टर अलेक्ज़ेंडर प्रेडके और तीसरे सीड जॉर्जिया के लेवन पंसुलाइ भी अपने अपने मैच जीतकर अपनी सीडिंग बचाने में कामयाब रहे ।
राउंड 2 के शीर्ष 20 टेबल के परिणाम
कई भारतीय खिलाड़ी लगातार तीसरे राउंड में जीत के साथ बढ़त बनाने में कामयाब रहे । दीपन चक्रवर्ती ,देवशीश दास , दीप्तयान घोष , अर्जुन एरगासी , डी गुकेश , नीलेश सहा , अदित्य मित्तल , नुबेरशाह शेख तीन अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे अब प्रतियोगिता में 7 राउंड बाकी है और मुक़ाबले अब दिन पर दिन कड़े होते जाने की उम्मीद है ।
राउंड 3 का सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया के हिन्दी यू ट्यूब चैनल पर
चेसबेस इंडिया नॉलेज सेंटर
राउंड 3 के परिणाम
अब तक के सभी राउंड के मैच