chessbase india logo

दिल्ली इंटरनेशनल - फारुख को गिरीश नें ड्रॉ पर रोका

by Niklesh Jain - 11/01/2019

कहा जा रहा है की इस समय दिल्ली में चल रही सर्द हवाए पिछले 38 सालों में सबसे ज्यादा ठंडी है तो ठीक कुछ इसी तरह दिल्ली में चल रहा इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा महोत्सव बन गया है । खिलाड़ियों और पुरुष्कारों की बढ़ती संख्या के बीच व्यवस्थाओं में भी लगातार बेहतरी देखने को मिल रही है । बात करे मैच की तो पहले तीन राउंड के बाद 23 खिलाड़ी अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है और कई दिग्गज को या तो अंक गवाने पड़े है या बांटने पड़े है । तीसरे राउंड में टॉप सीड ओमानतोव अपनी सीडिंग नहीं बचा पाये और उन्हे भारत के गिरीश कौशिक नें एक आसान ड्रॉ पर रोका तो शीर्ष भारतीय खिलाड़ी वैभव सूरी नें लगातार दो ड्रॉ खेले । दिल्ली की उम्मीद अभिजीत गुप्ता को भी तीसरे राउंड में हमवतन उत्कल रंजन साहू से ड्रॉ खेलने पर विवश होना पड़ा । खैर आज पहले बोर्ड पर नजर आएंगे डी गुकेश जो की रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके से मुक़ाबला खेलेंगे उनके अलावा दीप्तयान घोष , दीपन चक्रवर्ती और देबाशीष दास जैसे खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी । चेसबेस इंडिया के सीधे प्रसारण के साथ पढे निकलेश जैन का यह लेख ।  

राउंड 2 

राउंड 2 में टॉप सीड फारुख ओमानतोव नें उज़्बेक महिला खिलाड़ी सर्विनोज कुरबोनबेवा पर आसान जीत दर्ज करते हुए अपनी सीडिंग बनाए रखी तो दूसरे सीड  रूस के ग्रांडमास्टर अलेक्ज़ेंडर प्रेडके और तीसरे सीड जॉर्जिया के लेवन पंसुलाइ भी अपने अपने मैच जीतकर अपनी सीडिंग बचाने में कामयाब रहे । 

दिल्ली ओपन के विजेता रह चुके फारुख के पास एक बार पुनः अपने रिकार्ड को दोहराने का एक अच्छा मौका है 

अभी अभी मुंबई से अपना दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म लेकर वापस लौटे सौरभ आनंद नें वैभव सूरी को ड्रॉ खेलने पर विवश कर दिया 

भारत कुमार रेड्डी नें इयान पोपोव को ड्रॉ पर रोक लिया 

वही जॉर्जिया के पाइचादे लुका को बैवब मिश्रा से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा 

अभिजीत गुप्ता नें साक्षी चित्लांगे पर एक अच्छी जीत दर्ज की 
मुरली कार्तिकेयन मृदुल के शानदार डिफेंस के कारण ड्रा से ज्यादा कुछ हासिल नहीं कर पाये 

राउंड 2 के शीर्ष 20 टेबल के परिणाम 

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
11
GMAmonatov Farrukh262111 - 01WGMKurbonboeva Sarvinoz2214
86
287
Singh S. Vikramjit221410 - 11GMPredke Alexandr2620
2
33
GMPantsulaia Levan259711 - 01WIMSrija Seshadri2210
88
489
Saurabh Anand22101½ - ½1GMVaibhav Suri2590
4
55
GMRozum Ivan258911 - 01Kulkarni Vinayak2207
90
691
Bharat Kumar Reddy Poluri21971½ - ½1GMPopov Ivan2588
6
77
GMPaichadze Luka25831½ - ½1Baivab Mishra2196
92
894
Senthil Maran K218310 - 11GMAleksandrov Aleksej2582
8
99
GMGupta Abhijeet258111 - 01WIMChitlange Sakshi2176
96
1095
Nayak Rajesh218110 - 11GMNarayanan.S.L2575
10
1111
GMKarthikeyan Murali25701½ - ½1WCMMrudul Dehankar2163
100
1297
WIMMichelle Catherina P217510 - 11IMErigaisi Arjun2548
12
1313
GMGhosh Diptayan254411 - 01WIMVantika Agrawal2149
102
1499
Masango Spencer216810 - 11GMDeepan Chakkravarthy J.2543
14
1515
GMStupak Kirill254211 - 01WFMArpita Mukherjee2132
106
1616
GMTran Tuan Minh25411½ - ½1Zia Tahsin Tajwar2125
108
1717
GMDebashis Das253811 - 01Soham Datar2122
110
18101
Patil Pratik216110 - 11GMGhaem Maghami Ehsan2533
18
1919
GMMosadeghpour Masoud251711 - 01Mahindrakar Indrajeet2110
112
2021
GMMovsziszian Karen251411 - 01WIMFranco Valencia Angela2107
114


इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे 17वे दिल्ली ग्रांडमास्टर शतरंज स्पर्धा में भारत के गिरीश कौशिक नें टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमानतोव को ड्रॉ पर रोक लिया । किंग्स इंडियन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ी 40 चालों में ड्रॉ मान लिया ।

दूसरे बोर्ड पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी प्रवीण थिप्से को रूस के ग्रांडमास्टर अलेक्ज़ेंडर प्रेडके नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपेनिंग में 58 चालों में हार का स्वाद चखाया ।

जबकि तीसरे बोर्ड पर भारतीय मूल के औस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ऋषि सरदाना नें जॉर्जिया के लेवन पंसुलाइ को पराजित करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की । 

भारतीय मूल के ऋषि फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहे है और मुंबई इंटरनेशनल जीतकर और बेहतर लय में नजर आ रहे है । 

भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों के लिए आज दिन अच्छा नहीं बीता वैभव सूरी नें दूसरे राउंड में सौरभ आनंद से ड्रॉ खेलने के बाद तीसरे राउंड में भारत कुमार रेड्डी से ड्रॉ खेला । अभिजीत गुप्ता नें भी तीसरे राउंड में हमवतन उत्कल रंजन साहू से ड्रॉ खेला ।

नन्हें अदित्य मित्तल नें भोपाल इंटरनेशनल के उपविजेता एन वान हुए को शानदार एंडगम में पराजित किया 

कई भारतीय खिलाड़ी लगातार तीसरे राउंड में जीत के साथ बढ़त बनाने में कामयाब रहे । दीपन चक्रवर्ती ,देवशीश दास , दीप्तयान घोष , अर्जुन एरगासी , डी गुकेश , नीलेश सहा , अदित्य मित्तल , नुबेरशाह शेख तीन अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे अब प्रतियोगिता में 7 राउंड बाकी है और मुक़ाबले अब दिन पर दिन कड़े होते जाने की उम्मीद है । 

राउंड 3 का सीधा प्रसारण चेसबेस इंडिया के हिन्दी यू ट्यूब चैनल पर 

चेसबेस इंडिया नॉलेज सेंटर 

चेसबेस इंडिया नॉलेज सेंटर मे आपका स्वागत है जो की लगा हुआ है दिल्ली इंटरनेशनल के एक्टिविटी ज़ोन में !

देखे दिल्ली पुलिस के जाइंट कमिश्नर का क्या कहना है दिल्ली ओपन के बारे में 

राउंड 3 के परिणाम 

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
141
IMGirish A. Koushik24112½ - ½2GMAmonatov Farrukh2621
1
22
GMPredke Alexandr262021 - 02GMThipsay Praveen M2405
43
344
IMSardana Rishi239821 - 02GMPantsulaia Levan2597
3
445
Sammed Jaykumar Shete239520 - 12GMRozum Ivan2589
5
58
GMAleksandrov Aleksej258221 - 02IMRathnakaran K.2373
49
646
Sahoo Utkal Ranjan23882½ - ½2GMGupta Abhijeet2581
9
710
GMNarayanan.S.L25752½ - ½2IMGusain Himal2371
51
812
IMErigaisi Arjun254821 - 02Koustav Chatterjee2346
57
952
FMMitrabha Guha237120 - 12GMGhosh Diptayan2544
13
1014
GMDeepan Chakkravarthy J.254321 - 02IMSharma Dinesh K.2303
67
1154
IMTran Minh Thang235520 - 12GMStupak Kirill2542
15
1256
IMSaravana Krishnan P.234620 - 12GMDebashis Das2538
17
1318
GMGhaem Maghami Ehsan253321 - 02IMSangma Rahul2298
69
1460
FMShailesh Dravid233420 - 12GMMosadeghpour Masoud2517
19
1562
FMNavalgund Niranjan232720 - 12GMMovsziszian Karen2514
21
1622
IMGukesh D249721 - 02FMMehdi Hasan Parag2260
75
1766
IMAmeir Moheb230921 - 02GMSwapnil S. Dhopade2487
23
1824
IMVisakh N R248621 - 02WIMVarga Klara2244
79
1968
Neelash Saha230021 - 02IMGajek Radoslaw2481
25
2072
IMSarwat Walaa226520 - 12GMRahman Ziaur2470
27

अब तक के सभी राउंड के मैच 

 




Contact Us