फीडे कैंडीडेट्स R8 : विदित को हराकर गुकेश की शीर्ष पर वापसी
14/04/2024 -फीडे कैंडिडैट का आज दूसरा पड़ाव शुरू हो गया जिसमें सभी खिलाड़ी अब आपस में पुनः रंग बदलकर मुक़ाबले खेलेंगे । आज खेले गए आठवें राउंड में दो शानदार मुक़ाबले देखने को मिले जबकि दो बाज़ियाँ अनिर्णीत रही । भारत के खिलाड़ियों में एक बार फिर डी गुकेश और विदित गुजराती आमने सामने थे, पर इस बार परिणाम निकला और गुकेश नें विदित को एक एक बेहद सटीकता से खेले गए मुक़ाबले में मात देते हुए टूर्नामेंट में रूस के यान नेपोमनिशी के साथ एक बार फिर से सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । प्रज्ञानन्दा नें अलीरेजा से बाजी ड्रॉ खेली । दुनिया भर में एक और परिणाम सबसे ज्यादा चर्चे में रहा और वो था हिकारु नाकामुरा का हमवतन फबियानों करूआना को पराजित करना, बड़ी बात यह रही की यह सफ़ेद मोहरो से नाकामुरा की करूआना पर लगातार चौंथी क्लासिकल जीत रही । अब जबकि सिर्फ छह राउंड खेले जाने बाकी है एक जीत खिलाड़ियों को खिताब के करीब और एक हार खिताब से दूर करेगी । पढे यह लेख Photo : FIDE/Michal Walusza