CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

2020 में मेगनस कार्लसन नें की सबसे ज्यादा कमाई

14/01/2021 -

जब कोविड की वजह से जैसे ही एक के बाद एक लगातार टूर्नामेंट रद्द होना शुरू हुए तो लगा की पूरा 2020 साल बाकी खेलो की तरह शतरंज के लिए भी बुरा बीतने जा रहा है और बिलकुल ऐसा होते भी नजर आया ,हालांकि शतरंज चूंकि काफी समय से ऑनलाइन भी खेला जाता रहा है ,घरो मे बंद लोगो के लिए अचानक से ऑनलाइन शतरंज की गतिविधि बहुत बढ्ने लग गयी और फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें एक अनोखा काम किया और मेगनस कार्लसन आमंत्रण चेस टूर लेकर आए जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी एक मंच पर आ गए ,कार्लसन नें उसके बाद ऑनलाइन शतरंज मे भी अपना सिक्का जमाना शुरू कर दिया और वर्ष के अंत तक वह दुनिया के ऑनलाइन खेलो के सबसे ज्यादा पुरूष्कार राशि जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है उन्होने इस मामले मे कई अलग खेलो के गेमर्स को भी पीछे छोड़ दिया है। पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

शतरंज का विम्बलडन :टाटा स्टील 2021: 3 दिन बाकी

12/01/2021 -

लंबे समय बाद एक बार फिर हम सबको एक बड़े ऑन द बोर्ड मुक़ाबले देखने मिलने जा रहे है जी हाँ शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के लिए अब बस तीन दिन का इंतजार बाकी है । दुनिया भर मे खासतौर पर यूरोप मे कोविड की वापसी नें एक बार फिर कई बड़े आयोजनो को मुश्किलों मे डाल दिया है पर फिर भी टाटा स्टील मास्टर्स 2021 का आयोजन सभी सुरक्षा मानको को पूरा करते हुए 16 जनवरी से शुरू हो जाएगा । भारत के पेंटाला हरिकृष्णा इसका हिस्सा होंगे और इस बार आनंद की कमी को पूरा करने की कोशिश करेंगे । दुनिया के चोटी के दिग्गज खिलाड़ियों मे एक बार फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन खिताब के दावेदार होंगे तो मेजबान देश के अनीश गिरि पर भी सबकी निगाहे रहेंगी । फिलहाल तो तैयारियां जोरों पर है । पढे यह लेख 

जिब्राल्टर ग्रां प्री आगे बढ़ी - क्या अब हम्पी खेलेंगी ?

11/01/2021 -

जिब्राल्टर में फीडे और महिला फिडे ग्रां प्री की आयोजन टीम ने प्रतियोगिता को बदलने का निर्णय लिया है । एक बार फिर कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से इस तरह का निर्णय किया गया है । पहले प्रतियोगिता को 17 जनवरी से 29 जनवरी के बीच आयोजित कराने का निर्णय लिया गया था और ऐसे भारतीय नंबर 1 खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें जो की ग्रां प्री मे सबसे आगे चल रही नें सुरक्षा की दृष्टि से अपना नाम वापस ले लिया था और अब देखना होगा की क्या फीडे उनकी वापसी करने की दिशा मे प्रयास करेगा और एक बार फिर उनकी वापसी ग्रां में होगी ? आपको बता दे की पुरुषो की विश्व चैंपियनशिप की तरह महिला विश्व चैंपियनशिप मे भी अब फीडे कैंडीडेट के महत्वपूर्ण स्थान है और वहाँ जाने के सीधा रास्ता फीडे ग्रां प्री से होकर जाता है । पढे यह लेख 

शारजाह महिला इंटरनेशनल - वन्तिका को दसवां स्थान

10/01/2021 -

भारतीय महिला इंटरनेशनल मास्टर वन्तिका अग्रवाल नें एक बार फिर ऑनलाइन शतरंज मे शानदार खेल दिखाया है । 11वे शारजाह महिला इंटरनेशनल शतरंज ( ऑनलाइन ) मे उन्होने 10 वां स्थान हासिल किया है । भारत की ओर से वह सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी रही । सबसे पहले उन्होने प्राइमरी स्टेज मे शीर्ष 25 मे जगह बनाकर फाइनल के लिए स्थान सुनिश्चित किया था । कुल 35 खिलाड़ियों के बीच खेले गए 9 राउंड मे उन्होने 4 जीत 2 हार और 3 ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाए । हालांकि नेशनल चैम्पियन भक्ति कुलकर्णी 5 राउंड तक सबसे आगे चल रही थी पर अंतिम चार मैच मे वह सिर्फ आधा अंक बना सकी और 5 अंक बनाकर 12 वे तो 4.5 अंक बनाकर पद्मिनी राऊत 4 अंक बनाकर 20 वे स्थान पर रही । खिताब जीता उक्रेन की ओसमाक लुलिजा  नें । पढे यह लेख 

एआईसीएफ़ के सलाहकार बोर्ड में शामिल होंगे आनंद

09/01/2021 -

भारतीय शतरंज जगत को एक बड़ी अच्छी खबर मिली है । 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अब अखिल भारतीय शतरंज संघ के सलाहकार बोर्ड मे शामिल होने के लिए तैयार हो गए है । आज चेन्नई मे उनके निवास स्थान पर अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान के नेत्तृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल नें आनंद से मुलाक़ात की और उन्हे सलाहकार बोर्ड मे शामिल होने का न्यौता दिया और आनंद ने इसे स्वीकार कर लिया है । आपको बता दे की विश्वनाथन आनंद विश्व शतरंज संघ के लिए भी सलाहकार सदस्य के तौर पर जुड़े हुए है  । निश्चित तौर भारतीय शतरंज के विकास मे आनंद ही सबसे ज्यादा योगदान दे सकते है और उनकी सलाह भारतीय शतरंज को और नई ऊंचाइयों मे ले जाएगी । पढे यह लेख 

रैपिड -ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट फीडे ने किए निःशुल्क

08/01/2021 -

किसी भी खेल संघ के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट के पंजीकरण से मिलने वाली राशि से होता है । विश्व शतरंज संघ हो या अखिल भारतीय शतरंज संघ या अन्य राज्य संघ उनके राजस्व का भी यह एक बड़ा स्त्रोत होता है । वैसे तो ऑन द बोर्ड शतरंज टूर्नामेंट अभी बंद पड़े हुए है पर इस बात का ध्यान रखते हुए की पिछले एक साल से कोविड के चलते इसका काफी जादा नुकसान शतरंज जगत को उठाना पड़ा है फीडे नें एक बड़ा निर्णय लिया है और 2021 और 2022 मे आयोजित होने वाले ऑन द बोर्ड रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के पंजीकरण मे फीडे के द्वारा ली जाने वाली राशि को शून्य कर दिया है मतलब अब आयोजको को दुनिया भर मे ऑन द बोर्ड रैपिड और ब्लिट्ज़ रेटिंग टूर्नामेंट आयोजित करने मे सहूलियत होगी । पढे यह लेख और जाने की भारत मे इसका क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है ... 

नयी शुरुआत करेंगे - एआईसीएफ़ सचिव भारत सिंह

06/01/2021 -

लगभग एक वर्ष से चला आ रहा अखिल भारतीय शतरंज संघ के विवाद का कल पटाक्षेप हो गया । मद्रास हाईकोर्ट की निगरानी मे गत दिवस जस्टिस कानन नें शतरंज संघ के चुनाव ऑनलाइन कराते हुए परिणाम घोषित कर दिये । उत्तर प्रदेश शतरंज संघ के डॉ संजय कपूर को पूर्व अध्यक्ष तमिलनाडू के पीआर वेंकटराजा के मुक़ाबले 33-31 के अंतर से अध्यक्ष चुना गया तो दिल्ली संघ के भारत सिंह चौहान को मुंबई के रविन्द्र डोंगरे के मुक़ाबले 35-29 से सचिव पद के लिए एक बार फिर चुन लिया गया । कोशाध्यक्ष के पद पर हरयाणा संघ के नरेश शर्मा को गोवा संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष किशोर बांडेकर पर 34-30 के अंतर से चुना गया । कुल 32 राज्य और विशेष इकाइयों नें कुल 64 वोट डालकर इन सभी स्थानो पर पदाधिकारियों का चयन किया । चेसबेस इंडिया हिन्दी नें भारत सिंह चौहान से खास बातचीत की 

14 साल के लियॉन मेदोंसा बने भारत के 67वे ग्रांड मास्टर

05/01/2021 -

भारत को उसका 67वां ग्रांड मास्टर मिल चुका है और यह कारनामा उसी खिलाड़ी नें किया है जिससे की यह अपेक्षित था ,जी हाँ कोविड आने के बाद से ही यूरोप मे रहने को मजबूर हुए भारत  के लियॉन मेन्दोंसा नें अपने पिता के साथ इस आपदा को अवसर मे बदल दिया और इंटरनेशनल मास्टर बनकर भारत से गया यह युवा खिलाड़ी अब इतिहास मे नाम दर्ज कराते हुए 14 वर्ष की आयु मे ग्रांड मास्टर बन गया है । बेशक उन्होने सबसे कम उम्र मे ग्रांड मास्टर बनने का कोई रेकॉर्ड ना बनाया हो पर उनकी खेल के प्रति समर्पण ओर लगाव से वह जल्द ही अपने समकक्ष खिलाड़ियों की दूरी को पाट देंगे ऐसा साफ नजर आता है । पढे यह लेख और जाने उन्होने कब हासिल किया अपना ग्रांड मास्टर का खिताब 

नववर्ष में शशिकिरण बने रिल्टन कप 2021 के विजेता

04/01/2021 -

भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों मे से एक भारतीय शतरंज की दीवार कहे जाने वाले ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें गत दिवस रिल्टन कप ऑनलाइन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट को जीत लिया है और यह इस दशक और 2021 मे किसी भी भारतीय खिलाड़ी का पहला अंतर्राष्ट्रीय खिताब है । कृष्णन शशिकिरण नें इस प्रतियोगिता के फाइनल मुक़ाबले मे उन्होने रूस के ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर शिमानोव को 2-0 से पराजित करते हुए यह खिताब हासिल किया । स्टाकहोम शतरंज संघ के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 ग्रांड मास्टरों के नॉक आउट आधार पर किए गए टूर्नामेंट में 4 पड़ाव को पार करते हुए उन्होने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया । पढे यह लेख 

तैमूर रद्जाबोव ही बने एयरथिंग्स मास्टर्स के राजा

03/01/2021 -

अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को पराजित करते हुए चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव "एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज " का खिताब जीत लिया है । पहले दिन 2.5-1.5 से जीत दर्ज करने वाले रद्जाबोव नें दूसरे दिन खिताब के लिए जरूरी अंक पहले तीन रैपिड मुकाबलों मे ही हासिल करते हुए अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर ऑनलाइन खिताब हासिल कर लिया । दोनों के बीच आज हुए पहले मुक़ाबले मे जीत के बेहद करीब जाकर भी अरोनियन का जीत ना पाना खेल का निर्णायक मोड साबित हुआ जबकि दूसरे मुक़ाबले मे रद्जाबोव की जीत नें उनके पक्ष मे सभी समीकरण कर दिये । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे डेनियल डुबोव को मकसीम लागरेव के हाथो 2.5-1.5 से पराजय का सामना करना पड़ा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का भी सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स - फाइनल मे रद्जाबोव नें बनाई बढ़त

02/01/2021 -

एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के फाइनल मे जब ऐसा  लगने लगा था की पहले दिन मुक़ाबले 2-2 से बराबर रहने वाले है तभी अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन नें जीतने के लिए खतरा उठाने का सोचा और यही से अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव को एक रास्ता नजर आया और बेहतरीन खेल से उन्होने ना सिर्फ चौंथा रैपिड मैच जीता बल्कि पहला दिन अपने नाम करते हुए एक बेहद महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है । दोनों के बीच हुए पहले तीन रैपिड बेनतीजा रहे थे और ऐसे मे अंतिम राउंड की जीत से रद्जावोब 2.5-1.5 से बेहद मजबूत बढ़त बनाने मे कामयाब रहे । अब कल जहां रद्जाबोव को सिर्फ 2 अंक चाहिए है ताकि वह विजेता बन सके तो आरोनियन को पहले 2.5 अंक बनाकर दिन अपने नाम करना होगा और फिर टाईब्रेक भी जीतना होगा । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे एक बेहद नाटकीय घटनाक्रम मे 2-0 से आगे हो गए डुबोव को मकसीम लागरेव के सामने 2-2 की बराबरी से संतोष करना पड़ा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण भी किया गया । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स फाइनल : रद्जाबोव से टकराएँगे अरोनियन

01/01/2021 -

एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज के फाइनल का मंच अब तैयार हो गया है और इसे आप एक बड़ा महामुकाबला भी कह सकते है क्यूंकी सामने होंगे अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन । सेमी फाइनल के पहले दिन जिस अंदाज मे दोनो खिलाड़ियों नें अपना जलवा दिखाया था और वही नजारा दूसरे दिन भी जारी रहा । आज हुए मुक़ाबले मे सबसे पहले फाइनल मे जगह बनाई रद्जाबोव नें जिन्होने आज उनके लिए जरूरी 2 अंक पहले दो मुकाबलों मे ही बना लिए ओर डेनियल लगातार 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए । वही बात करे लेवोन अरोनियन की तो वह जैसे पिछले मैच में नाकामुरा के खिलाफ की अपनी  लय को बरकरार रखते नजर आए और मकसीम लागरेव को आज 2-1 से मात देकर फाइनल मे जगह बनाने मे कामयाब रहे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इन मुकाबलो का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स - क्या होगा अरोनियन - रद्जाबोव फाइनल ?

01/01/2021 -

एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप मे अब उस फाइनल की संभावना लोग जता रहे है जो ऑनलाइन शतरंज मे इससे पहले कभी नहीं हुआ । कट्टर प्रतिद्वंदी देश और अभी भी जंग लड़ चुके अर्मेनिया और अजरबैजान के बीच शतरंज के इस फाइनल मुक़ाबले मे भी भिड़ंत की संभावना बढ़ गयी है । सेमी फाइनल के पहले दिन अजरबैजान के रद्जाबोव के सामने कार्लसन को हराने का कमाल दिखाने वाले रूस के डेनियल डुबोव निस्तेज नजर आए और एकतरफा मुक़ाबले मे हार गए जबकि वही क्वाटर फाइनल मे नाकामुरा को एकतरफा मात देने वाले अर्मेनिया के अरोनियन के सामने फ्रांस के मकसीम लागरेव भी टिक नहीं पाये । अब देखना ये है की क्या दूसरे दिन भी यही कहानी दोहराई जाती है या फिर डुबोव और मकसीम वापसी करेंगे । पढे यह लेख 

एयरथिंग्स मास्टर्स QF - मेगनस कार्लसन हुए बाहर

30/12/2020 -

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन एयर थिंग्स मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है और इसका कारण बने डेनियल डुबोव जिन्होने उन्हे क्वाटर फाइनल के दूसरे दिन 2.5-0.5 से पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है ! दोनों के बीच पहले दिन के मुक़ाबले मे स्कोर 2-2 से बराबर रहा था और आज कार्लसन को पहले ही राउंड मे बड़ी हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद जब तीसरे मैच मे वह जीत के बेहद नजदीक थे उनसे हुई एक भारी भूल नें खेल उनसे छीन लिया और उन्हे एक कभी ना भूलने वाली मात का सामना करना पड़ा । पढे यह लेख और कौन कौन पहुंचा सेमी फाइनल मे और देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया पर हुआ मैच का सीधा प्रसारण । 

एयरथिंग्स मास्टर्स : हरिकृष्णा टाईब्रेक में हुए बाहर

28/12/2020 -

भारत के पेंटाला हरिकृष्णा चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव "एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप " से टाईब्रेक के चलते बाहर हो गए है । हरिकृष्णा नें तीसरे दिन खेले गए अपने तीनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे और वह 11 राउंड मे बिना कोई जीत के पर 10 ड्रॉ के साथ 5 अंक बनाकर टाईब्रेक मे नौवे स्थान पर रहे । हालांकि 5 अंक पर मकसीम लागरेव ,डेनियल डुबोव जहां चयनित हो गए तो वही हरिकृष्णा के साथ ग्रीसचुक बाहर हो गए । खैर अब कल से प्ले ऑफ के मुक़ाबले शुरू हो जाएँगे जहां पर मेगनस कार्लसन डेनियल डुबोव से ,रद्जाबोव नेपोंनियची से ,नाकामुरा लेवोन अरोनियन से और मकसीम लागरेव वेसली सो क्वाटर फाइनल मुक़ाबला खेलेंगे । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लगातार तीसरे दिन भी मैच के हर पहलू का सीधा विश्लेषण किया गया । पढे यह लेख 

Contact Us