एमचैस यूएस रैपिड :अलीरेजा नें वेसली को दिया झटका

01/09/2021 -

एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ के मुकाबलों मे बेस्ट ऑफ टू क्वाटर फाइनल के शुरू होने के साथ ही सेमी फाइनल पहुँचने की जंग में पहला ही दिन रोमांच से भरा रहा । फीडे विश्व कप में पोलैंड के जान डुड़ा से प्ले ऑफ में हारकर बाहर होने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें  2.5-0.5 से जीत दर्ज कर बढ़त बनाई तो तीन बार टूर के खिताब को अपने नाम कर चुके यूएसए के वेसली सो को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें 2.5-0.5 से मात देते हुए सभी को चौंका दिया । वही अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन और अजरबैजान के ममेद्यारोव नें चारो मैच में परिणाम निकाले जिसमें अरोनियन 3-1 से पहला दिन अपने नाम करने में सफल रहे । पढे यह लेख  

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

एमचैस यूएस रैपिड : अरोनियन पर जीत से विदित ने किया टूर का समापन

31/08/2021 -

भारत के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती भले ही चैम्पियन चैस टूर के अंतिम और नौवें पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के प्ले ऑफ मे जगह बनाने में  कामयाब नहीं रहे है पर प्रतियोगिता के  अंतिम दो दिन के दौरान पहले फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और फिर अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन पर उनकी शानदार जीत , फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड के पहले भारत के लिए एक अच्छा संकेत है । इससे पहले विदित विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को भी पराजित करने के बेहद करीब पहुँच गए थे । विदित नें कुल 15 राउंड में 3 जीत और 9 ड्रॉ से कुल 7.5 अंक बनाए और सयुंक्त दसवें स्थान पर रहे । रूस के आर्टेमिव ब्लादिस्लाव 10.5 अंक बनाकर सबसे आगे रहे जबकि विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 10 अंको के साथ प्ले ऑफ मे प्रवेश करने मे कामयाब रहे । पढे यह लेख 

एमचैस यूएस रैपिड : कार्लसन से विदित की जीती बाजी हुई ड्रॉ

29/08/2021 -

आप रोज रोज विश्व चैम्पियन को नहीं हरा सकते, क्यूंकी वह जितना जीतने मे माहिर होते है उतना ही सामने वाले की गलतियों का फायदा उठाकर हारी बाजी बचा लेने मे ,ऐसा ही कुछ कल रात देखेने मे मिला ।  चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव एमचैस यूएस रैपिड शतरंज के पहले दिन दूसरे राउंड मे भारत के विदित गुजराती विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के खिलाफ जीत के बेहद नजदीक जाकर बाजी अपने पक्ष मे नहीं कर सके और मुक़ाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ । पहले दिन विदित नें एकमात्र जीत नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट के खिलाफ हासिल की । पहले दिन के खेल में लेवोन अरोनियन असली नायक बनकर उभरे । पढे यह लेख देखे विडियो 

फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव नें जीता सिंकींफील्ड कप 2021

28/08/2021 -

फ्रांस के मैक्सिम लाग्रेव नें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है और ग्रांड चैस टूर का अंतिम पड़ाव सिंकिफील्ड कप जीत लिया है ।7 राउंड के बाद कायम हुई उनकी आधा अंक की बढ़त अंत तक कायम रही और कुल 6 अंको के साथ उन्होने खिताब अपने नाम किया । टूर्नामेंट का महत्व इसीलिए भी ज्यादा था क्यूंकी इसका प्रभाव विश्व रैंकिंग पर शीर्ष 10 स्थानो को लेकर पड़ना था । इस टूर्नामेंट से मैक्सिम एक बार फिर विश्व टॉप 10 में वापस लौट आए है । फैबियानों करूआना के लिए विश्व नंबर 2 का स्थान तो कायम रहेगा पर अब उनकी रेटिंग लंबे समय के बाद 2800 के नीचे आने का खतरा है, जबकि ममेद्यारोव को उनके खराब प्रदर्शन के चलते विश्व टॉप 10 से बाहर होना पड़ा है । वेसली सो के लिए टूर्नामेंट सफल रहा और उन्होने विश्व रैंकिंग में छठा स्थान तो हासिल किया ही साथ ही ग्रांड चैस टूर का ओवरऑल खिताब भी अपने नाम कर लिया । पढे यह लेख 

सेथुरमन बने सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज के विजेता

27/08/2021 -

सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज का टूर्नामेंट एक बेहद ही रोमांचक अंदाज मे समाप्त हुआ । भारत के एसपी सेथुरमन नें पूरे समय टूर्नामेंट मे सबसे आगे चल रहे अर्मेनिया के अराम हकोबयन को लगातार दूसरी हार का स्वाद चखाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया । प्रतियोगिता के टॉप सीड सेथुरमन नें लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की ,फिर लगातार तीन ड्रॉ खेले और फिर लगातार तीन जीत से टूर्नामेंट का समापन किया । कभी 2700 के करीब जा रहे सेथुरमन के लिए पिछला कुछ समय खास अच्छा नहीं रहा था और यह जीत उनके लिए नई ऊर्जा देने का काम करेगी । रूस के युफ़ा डेनियल दूसरे स्थान पर रहे तो भारत के मुरली कार्तिकेयन तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख  

सिंकिफील्ड कप R 6&7 - मैक्सिम निकले सबसे आगे

25/08/2021 -

फ्रांस के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी मैक्सिम लाग्रेव एक बार फिर विश्व टॉप 10 के अंदर जगह बनाने के बेहद करीब पहुँच गए है । ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप शतरंज टूर्नामेंट के सातवे राउंड मे यूएसए के युवा खिलाड़ी जेफ्री जियांग को मात्र 26 चालों मे पराजित करते हुए मैक्सिम नें प्रतियोगिता मे एकल बढ़त हासिल कर ली है । इस जीत से 2762 अंको के साथ वह लाइव रेटिंग मे दसवे स्थान पर काबिज तैमूर रद्जाबोव से 1 अंक पीछे रह गए है । खैर अब जब प्रतियोगिता मे सिर्फ दो राउंड बाकी है देखना होगा की सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे वेसली सो , लेनियर डोमिंगेज और फैबियानों करूआना क्या मैक्सिम को पीछे छोड़ पाएंगे । पढे यह लेख 

सर्किट दे बार्सिलोना : हकोबयन से हारे मुरली कार्तिकेयन

24/08/2021 -

अर्मेनिया के ग्रांडमास्टर अराम हकोबयन नें सर्किट दे बार्सिलोना शतरंज टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाते हुए लगातार छह जीत हासिल कर ली है । 3148 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए उन्होने अपनी रेटिंग मे 14 अंक भी जोड़ दिये है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के खिलाफ हकोबयन नें सफ़ेद मोहरो से जीत हासिल की । भारतीय खिलाड़ियों मे अब अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण सबसे आगे है । वही बुखार आने के चलते प्रग्गानंधा नें टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है हालांकि राहत की बात यह है की उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है । 9 राउंड के इस टूर्नामेंट मे अभी भी  3 राउंड और खेले जाने बाकी है । 

सर्किट दे बार्सिलोना : मुरली के पास ख़िताबी मौका

23/08/2021 -

भारत के 2 बार के राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन पिछले कुछ दिनो से के खिताब की तलाश मे है और उनकी यह तलाश सर्किट दे बार्सिलोना टूर्नामेंट मे पूरी हो सकती है । अब तक खेले गए 5  राउंड मे 4.5 अंक बनाकर वह शानदार खेल रहे है और अगर आने वाले चार राउंड यह लय बरकरार रहती है तो वह खिताब जीत सकते है । हालांकि अभी उनके सामने लगातार 5 मैच जीत चुके अर्मेनिया के अराम हकोबयन है जिनसे उनका अगला मुक़ाबला होना है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों मे विसाख एनआर भी 4.5 अंको पर खेल रहे है , जबकि प्रग्गानंधा , अरविंद समेत 10 भारतीय खिलाड़ी 4 अंक बनाकर खेल रहे है । पढे यह लेख 

सिंकिफील्ड कप R5 : जेफ्री नें करूआना को हराया

22/08/2021 -

वैसे तो चैम्पियन चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकिफील्ड कप मे पाँच देशो का प्रतिनिधित्व है पर असली जंग छह अमेरिकन खिलाड़ियों के बीच ही जारी है , ताजा घटनाक्रम मे यूएसए के 20 वर्षीय जेफ्री जियांग नें विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को मात देते हुए सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया । करूआना जो विश्व कप के बाद वापसी करते नजर आ रहे थे एक बार फिर इस हार से विश्व रैंकिंग मे दूसरा स्थान खोकर 2800 रेटिंग अंक से नीचे आ गए है तो जेफ्री एक बार फिर 2700 रेटिंग के आंकड़े को पार कर गए । मैक्सिम लाग्रेव नें चौंथे राउंड मे मिली हार के बाद वापसी करते हुए इस राउंड मे जीत के साथ वापसी की । तीन मुक़ाबले ड्रॉ रहे है , पढे यह लेख 

सिंकीफील्ड कप R3 : सो,करूआना,मैक्सिम बढ़त पर

20/08/2021 -

ग्रांड चैस टूर के अंतिम पड़ाव सिंकीफील्ड कप का तीसरा दिन पूरी तरह परिणामों से गुलजार रहा । पाँच मुकाबलों मे से चार मैच का परिणाम निकले जबकि सिर्फ एक मुक़ाबला अनिर्णीत रहा । बड़ी बात यह रही की अब तक खेले गए 15 मुकाबलों मे 8 के परिणाम जीत या हार के तौर पर सामने आए है । वेसली सो एक बार फिर दिन की सबसे खास जीत लेकर आए और उन्होने पीटर स्वीडलर को मात्र 28 चालों में हार स्वीकार करने पर विवश कर दिया और लाइव विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुँच गए । मैक्सिम लाग्रेव नें शंकलंद को मात देते हुए पुनः विश्व टॉप 10 में शामिल होने के तरफ कदम बढ़ा दिये है तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना नें एक और जीत से विश्व कप में हुए नुकसान की भरपाई कर दी है । पढे यह लेख 

सिंकीफील्ड कप R2 : वेसली सो नें दर्ज की पहली जीत

19/08/2021 -

ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव सिंकिफील्ड कप के पहले राउंड में जहां तीन परिणाम के साथ शुरुआत हुई थी दूसरे राउंड में सिर्फ एक ही जीत देखने को मिली जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए । यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के वेसली सो जीत दर्ज करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे और अपनी पहली जीत के साथ वह भी शुरुआती सयुंक्त बढ़त में शामिल हो गए । वेसली सो विश्व टॉप 10 में आने के बाद से लगातार अपनी रैंकिंग बेहतर करते जा रहे है और इस जीत से लाइव विश्व रैंकिंग में वह छठे स्थान पर काबिज नीदरलैंड के अनीश गिरि को अपदस्थ करने के बेहद करीब पहुँच गए है । पढे यह लेख 

सिंकीफील्ड कप - करूआना नें की जीत से शुरुआत

18/08/2021 -

एक लंबे समय से विश्व नंबर 2 रहे फबियानों करूआना विश्व कप के अपने प्रदर्शन के चलते लाइव फीडे रेटिंग मे तीसरे स्थान पर सरक गए थे पर ग्रांड चैस टूर के अंतिम और निर्णायक पड़ाव के पहले ही राउंड मे उन्होने हमवतन सैम शंकलंद को बेहतरीन खेल से पराजित करते हुए अपनी विश्व रैंकिंग और 2800 के रेटिंग को बरकरार रखने का इरादा जता दिया है । 3 लाख 25 हजार डॉलर की इस क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर स्पर्धा मे कुल 9 राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेले जाने है । पहले दिन मैक्सिम लाग्रेव और डोमिंगेज लिनियर भी जीत दर्ज करने मे सफल रहे  । कोरोना के प्रभाव के चलते प्रतियोगिता में 10 में से 6 खिलाड़ी यूएसए के ही खेल रहे है । पढे यह लेख 

समय रैना नें जीता सीओबी 5 शतरंज का खिताब

17/08/2021 -

पिछले साल जब से कोरोना नें भारत मे जगह बनाई और लगभग लोगो की ज़िंदगी के साथ साथ सभी खेल गतिविधियां ठप्प हो गयी , ऐसे मे हास्य कलाकार समय रैना नें शतरंज खेल मे रुचि दिखाना शुरू किया । चेसबेस सीईओ सागर शाह से उन्होने लाइव शतरंज सीखना शुरू किया और धीरे धीरे एक नया वर्ग खेल से जुडने लगा , उसके बाद ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड में भारत की जीत नें लाखो लोगो को एक साथ इस खेल को देखने के लिए प्रेरित किया । खैर इस दौरान शुरू हुई सीओबी अर्थात कोमेडियन ऑन बोर्ड प्रतियोगिता शुरू हुई और यह एक सिलसिला बन गया एक दिन पहले सम्पन्न हुई सीओबी  5 ऑल इन शतरंज चैंपियनशिप का खिताब समय रैना नें एक बेहद ही रोमांचक मुक़ाबले मे जीत दर्ज करते हुए जीत लिया । समय नें यह लगातार दूसरा सीओबी खिताब अपने नाम किया । देश भर के 32 हास्य और अन्य कलाकारो को इस टूर्नामेंट मे आमंत्रित किया गया था । पढे यह लेख 

एसएल नारायनन बने रीगा यूनिवर्सिटी शतरंज उपविजेता

15/08/2021 -

रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जर्मनी के ग्रांड मास्टर और टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें अपने नाम कर लिया है जबकि भारत के ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन नें उपविजेता का स्थान हासिल किया है । सुनील नारायनन नें पूरे टूर्नामेंट मे शानदार खेल दिखाया और पाँच जीत और चार ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 7 अंक अर्जित किए ।  अंतिम दो राउंड मे जीत के कारण ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन भी 7 अंक बनाने मे सफल रहे पर टाईब्रेक में उन्हे पांचवा स्थान हासिल हुआ । अर्जुन कल्याण 6.5 अंक बनाकर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर आठवे स्थान पर रहे , 27 देशो के 176 खिलाड़ियों के बीच यह मुक़ाबला 9 राउंड स्विस सिस्टम के आधार पर खेला गया । पढे यह लेख 

रीगा यूनिवर्सिटी ओपन : एसएल नारायनन नें बनाई बढ़त

13/08/2021 -

रीगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल ओपन शतरंज चैंपियनशिप के सातवे राउंड में शानदार जीत के साथ भारत के ग्रांड मास्टर एसएल नारायनन ने 6 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । सुनील ने सातवे राउंड में सर्बिया के ग्रांड मास्टर लूका को एंडगेम मे अपनी मजबूत स्थिति के कारण हार मानने पर विवश कर दिया । नारायनन के अलावा मेजबान लातविया के इगोर कोवालेंकों नें भारत के डी गुकेश को पराजित करते हुए 6 अंक बना लिए है ।  अब अगले राउंड में नारायनन से कोवालेंकों का मुकाबला  होना तय है । निहाल सरीन और प्रग्गानंधा के लिए पिछले कुछ राउंड अच्छे नहीं रहे है और एक बार फिर छठे राउंड में दोनों को निचले वरीय खिलाड़ियों से मुक़ाबले ड्रॉ खेले । पढे यह लेख 

Contact Us