विश्व महिला रैपिड : क्या कोनेरु हम्पी जीतेंगी दूसरा विश्व खिताब ?

28/12/2023 -

फीडे विश्व महिला रैपिड शतरंज का दूसरा दिन भारत की ग्रांड मास्टर और 2019 में विश्व खिताब जीत चुकी कोनेरु हम्पी के नाम रहा और एक बार फिर से उनके पास यह प्रतिष्ठित खिताब हासिल करने का शानदार मौका है । हम्पी नें दूसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए चार राउंड में 3.5 अंक बनाते हुए कुल स्कोर 6.5 अंक पहुंचा दिया है और अब अगर आखिरी दिन वह सबसे आगे चल रही रूस की अनसतासिया को पराजित करती है तो वह अपने सुनहरे इतिहास को दोहरा सकती है । दूसरा दिन वैशाली के लिए खास नहीं रहा और वह पहले दिन हासिल की गयी अपनी लय को खो बैठी जबकि प्रियांका नुताकी नें सभी को हैरान करने हुए  6 अंक बना लिए है और उनके पास अपने खेल जीवन में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है । पढे यह लेख , फोटो फीडे / चेसबेस इंडिया 

ChessBase '26 and Mega 2026 are here!


ChessBase ’26 has new features like Opening Report, Monte Carlo Analysis, More Power with Remote Engine, New Reference Filters, AI Description of Plans and more. 


Mega Database 2026 has over 11.7M games and 114,000 annotated games.

विश्व रैपिड 2023 : अर्जुन और विदित नें सम्हाला मोर्चा

27/12/2023 -

आखिरकार वर्ष 2023 के आखिरी सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का आगाज हो गया , फीडे विश्व रैपिड का आरंभ पहले दिन पुरुष वर्ग में पाँच राउंड से हुआ जिसके बाद वर्तमान विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , चीन के यू यांगयी , बुल्गारिया के इवान चेपारीनोव के साथ भारत के विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी भी 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है , फीडे ग्रांड स्विस के बाद लगातार विदित का शानदार प्रदर्शन जारी है तो अर्जुन फीडे कैंडिडैट पहुँचने की अपनी आखिरी उम्मीद के लिए पूरा ज़ोर लगाते नजर आ रहे है । खैर कई शानदार मुकाबलों के अलावा पहले दिन यान नेपोमनिशी का कार्लसन के लिए दिया गया बयान भी सुर्खियों में रहा । पढे यह लेख फोटो चेसबेस इंडिया और फीडे  

विश्व महिला रैपिड : वैशाली की लय बरकरार

27/12/2023 -

उज्बेकिस्तान के समरकन्द में शुरू हुई फीडे विश्व महिला रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन चार राउंड खेले गए और भारतीय खिलाड़ियों नें कुल मिलाकर मिला जुला प्रदर्शन किया । हालांकि पहले दिन एक बार फिर आर वैशाली शानदार लय में नजर आई और इस बार सफतौर पर ग्रांड मास्टर बनने और फीडे ग्रांड स्विस जीतने के बाद उनका बढ़ा हुआ आत्मविश्वास नजर आ रहा है । वैशाली नें पहले दिन 3 जीत दर्ज की जबकि एक बाजी ड्रॉ खेली और फिलहाल सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही है । वहीं भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें भी पहले दिन 3 अंक अर्जित किया उन्हे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा तो पद्मिनी राऊत नें चौंथे राउंड में दिव्या देशमुख को पराजित कर तीसरा अंक बनाया । 11 राउंड की इस विश्व रैपिड चैंपियनशिप में आज दूसरे दिन भी चार राउंड खेले जाएंगे । पढे यह लेख , फोटो चेसबेस इंडिया / फीडे 

विश्व रैपिड-ब्लिट्ज़ : क्या कार्लसन दोहराएंगे इतिहास या उभरेगा कोई नया सितारा

26/12/2023 -

वर्तमान समय में मैगनस कार्लसन से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं , विश्व क्लासिकल शतरंज का खिताब छोड़ने के बाद भी वह निर्विवाद तौर पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी है और विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ के खिताब अभी भी उनके पास है । आज से उज्बेकिस्तान में आरंभ हो रही विश्व रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज दोनों के खिताब बचाने की चुनौती उनके सामने होगी । दुनिया भर से उनके सामने चुनौती तो होगी है इस बार नजरे भारतीय युवा खिलाड़ियों पर भी होगी खासतौर पर इन फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ियों अर्जुन एरिगासी , प्रज्ञानन्दा , निहाल सरीन और विदित गुजराती से भारतीय प्रशंसको को बहुत उम्मीद है । गुकेश नें भी पिछली बार अच्छा खेल दिखाया था साथ ही उनका कैंडिडैट पहुँचना भी बहुत हद तक इन टूर्नामेंट में अनीश और अर्जुन के परिणामों पर टिका हुआ है । चेसबेस इंडिया टीम इस बार फिर से मैच स्थल से आपके लिए सीधा प्रसारण ला रही है । पढे यह लेख...तस्वीर : शाहिद एहमद 

गुकेश बने चेन्नई ग्रांड मास्टर्स के विजेता , अर्जुन रहे उपविजेता

22/12/2023 -

बेहद रोमांचक अंतिम राउंड के बाद आखिरकार  "चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज 2023" को उसका विजेता मिल गया , और यह खिताब अपने गृहनगर में डी गुकेश के नाम रहा । गुकेश नें अंतिम राउंड में काले मोहरो से हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा को ड्रॉ पर रोकते हुए 4.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया , हालांकि अर्जुन एरिगासी नें शानदार खेल दिखाते हुए अंतिम राउंड में हंगरी के सनन सुज्गिरोव  को पराजित करते हुए 4.5 अंक बनाए पर वह टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ , इस परिणाम का असर फीडे सर्किट पर भी पड़ना ही था और अब गुकेश  फीडे कैंडिडैट में फीडे सर्किट के जरिये पहुँचने की दौड़ में सबसे आगे पहुँच गए है जबकि अनीश और अर्जुन के लिए गुकेश को पीछे छोड़ने का एक मात्र जरिया विश्व रैपिड और ब्लिट्ज में ख़िताबी जीत दर्ज करना होगा । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार नें प्रायोजित किया । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद पढे यह लेख 

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R6 : गुकेश कैंडिडैट के करीब , अर्जुन को भी है उम्मीद

20/12/2023 -

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के इससे बेहतरीन रोमांचक अंतिम राउंड की उम्मीद नहीं की जा सकती थी जो की कल खेला जाने वाला है । आज खेले गए छठे राउंड के बाद गुकेश 4 अंक बनाकर सबसे आगे तो अर्जुन 3.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । मतलब की दोनों ही खिलाड़ी कैंडिडैट की दौड़ में बने हुए है , यकीनन गुकेश नें आज पावेल एलजनोव से ड्रॉ खेलकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अंतिम राउंड में सिर्फ हरिकृष्णा से ड्रॉ उन्हे कैंडिडैट में लगभग पहुंचा देगा वही अर्जुन को अपनी जीत के अलावा गुकेश की हार ही कैंडिडैट में पहुंचा सकती है । आज अर्जुन नें टूर्नामेंट के टॉप सीड परहम मघसूदलू को मात देकर एक बड़ी जीत दर्ज की ।  चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R5 : लगातार दूसरी जीत के साथ गुकेश की नजर कैंडीडेट्स पर

20/12/2023 -

चेन्नई ही वो स्थान था जहां पर गुकेश नें पहली बार पूरी दुनिया के सामने इतिहास रचते हुए विश्व शतरंज ओलंपियाड में पहली बार किसी भारतीय के स्वर्ण पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया था और क्या अब चेन्नई ही एक बार फिर गुकेश के लिए वह स्थान बनेगा जहां से उनका कैंडिडैट पहुँचने का सपना पूरा होगा ? चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के पांचवें दौर में डी गुकेश नें टूर्नामेंट में अपनी लगातार  दूसरी जीत दर्ज करते हुए एकल बढ़त तो हासिल कर ली है लेकिन अंतिम दो राउंड में उनका सामना अभी भी टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक उक्रेन के पावेल एलजनोव और हमवतन पेंटाला हरिकृष्णा से होना है ऐसे में अभी भी उनके लिए खिताब जीतना आसान नहीं होने वाला है । पाँचवाँ राउंड अर्जुन के अरोनियन से लगभग जीती बाजी नहीं जीत पाने के लिए भी याद किया जाएगा । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R4 : गुकेश नें जीता पहला मुक़ाबला

19/12/2023 -

क्या आगामी 2024 फीडे कैंडिडैट टूर्नामेंट में इस बार तीन भारतीय भी हो सकते है इसका जबाब जानने के लिए बस आपको तीन और दिन इंतजार करना होगा , क्यूंकी चेन्नई ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट कल  खेले गए चौंथे राउंड के बाद अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है।  चौंथे राउंड में भारत के 17 वर्षीय डी गुकेश नें सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में हमवतन पेंटाला हरीकृष्णा के साथ सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है और जब सिर्फ तीन राउंड बाकी है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या गुकेश इस टूर्नामेंट को जीत कर इतिहास रच पाएंगे । चौंथे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, उन्होने हंगरी के सनन सुज्गिरोव को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । अर्जुन नें पावेल तो हरीकृष्णा नें अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R3 : अर्जुन की वापसी, अलेक्ज़ेंडर को हराया

18/12/2023 -

भारत के शतरंज इतिहास का सबसे मजबूत क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट " चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2023" का तीसरा राउंड भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी के नाम रहा और उन्होने सर्बिया के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । पहले राउंड में हमवतन पेंटाला हरीकृष्णा से हारकर टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाले अर्जुन के लिए यह जीत उन्हे ख़िताबी दौड़ में वापस लाने वाली रही और अब अर्जुन टूर्नामेंट में सबसे आगे चल रहे हरिकृष्णा और सनन से सिर्फ आधा अंक पीछे है । तीसरे दिन खेले गए अन्य टीम मुक़ाबले बेनतीजा रहे । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R2 : आनंद नें किया उदघाटन, अर्जुन - गुकेश, हरिकृष्णा नें खेला ड्रॉ

17/12/2023 -

भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबलों में सिर्फ एक का परिणाम निकला जबकि तीन मुक़ाबले बेनतीजा रहे । दूसरे दिन हंगरी के सनन सुज्गिरोव नें पहले दिन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले उक्रेन के पावेल एलजनोव को पराजित करते हुए भारत के पेंटाला हरीकृष्णा के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । सात राउंड के इस टूर्नामेंट में दूसरे दिन राउंड का उदघाटन करने के लिए अपने गृहनगर चेन्नई में पाँच बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद होटल लीला पहुंचे , उन्होने गुकेश और अर्जुन के मैच में पहली चाल चलकर राउंड की शुरूआत की , इसके बाद आनंद नें चेसबेस इंडिया लाइव में सागर शाह और अमृता मोकल के साथ बातचीत की और खेलो का विश्लेषण किया । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद 

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R1 : हरिकृष्णा का जीत से आगाज

16/12/2023 -

भारत के शतरंज इतिहास के अब तक के सबसे बड़े क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट " चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2023 " का आगाज पहले ही दिन शानदार अंदाज में हुआ जब पहले दिन खेले गए चार मुकाबलों में दो के परिणाम जीत हार के तौर पर सामने आए जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ रहे । पहले दिन युवा खिलाड़ियों पर अनुभवी खिलाड़ी भारी पड़े ,भारत के पेंटाला हरीकृष्णा और अर्जुन एरिगासी  के बीच हुए मुक़ाबले पर सबकी नजरे थी जिसमें परिणाम हरीकृष्णा के पक्ष में रहा जबकि ईरान के परहम मघसूदलू को उक्रेन के पावेल एलजनोव के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । बाकी दो मुक़ाबले अनिर्णीत रहे , अब देखना यह होगा की कैंडिडैट में चयनित होने की उम्मीद लेकर इस टूर्नामेंट में आए अर्जुन और परहम अपनी पहले ही राउंड में हार के बाद कैसे उबरते है ? पढे यह लेख , फोटो शाहिद अहमद / चैसबेस इंडिया  

चेन्नई ग्रांड मास्टर्स : गुकेश से लेवान और अर्जुन से हरीकृष्णा का होगा मुक़ाबला

14/12/2023 -

भारत के शतरंज इतिहास का सबसे बड़ा क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट कल दोपहर 2.45 मिनट पर आरंभ हो जाएगा । 50 लाख रुपेय पुरूस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु सरकार प्रायोजित कर रही है जबकि इसका आयोजन चैसबेस इंडिया , एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग मिलकर कर रहे है । प्रतियोगिता मे आज उदघाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें खिलाड़ियों को विश्वनाथन आनंद के सुपुत्र अखिल आनंद की बनाई पेंटिंग के जरिये सीडिंग प्रदान की गयी । फीडे कैंडिडैट में बाकी 2 स्थान को भरने की संभावना समेटे हुए यह टूर्नामेंट वर्तमान में दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बन गया है । कल पहले राउंड में गुकेश अरोनियन से तो अर्जुन हरीकृष्णा से लोहा लेते हुए नजर आएंगे । पढे यह लेख  फोटो -शाहिद अहमद 

अनूप देशमुख बने जाफना इंटरनेशनल के विजेता

13/12/2023 -

श्रीलंका के उत्तरी हिस्से की राजधानी जाफना में सम्पन्न हुए जाफना इंटरनेशनल टूर्नामेंट का खिताब भारत के इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें अपने नाम कर लिया है । कुल 747 खिलाड़ियों के बीच हुए इस टूर्नामेंट में 10 राउंड के बाद अपराजित रहते हुए 8 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अनूप देशमुख नें 9 अंक बनाते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहला स्थान हासिल किया , इस दौरान उन्होने बेहद महत्वपूर्ण नौवे राउंड में टॉप सीड 2400 रेटेड श्रीलंका के दिलशान लियांगे को पराजित किया । भारत के ही अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर शेखर चन्द्र साहू भी 9 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख । फोटो : PixelOde photography

विदित नें जीता गशीमोव मेमोरियल का खिताब

12/12/2023 -

भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए इस समय उनके खेल जीवन में अब तक तक सबसे शानदार समय चल रहा है , विदित नें कुछ दिन पहले ही फीडे ग्रांड स्विस का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गशीमोव मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब अपने नाम कर लिया है । विदित नें रैपिड में सयुंक्त दूसरा और ब्लिट्ज़ में सयुंक्त पहला स्थान हासिल किया और सयुंक्त रूप से 22 अंक बनाकर वह प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, बड़ी बात यह रही की विदित के बाद दूसरा स्थान भारत के ही अर्जुन एरिगासी नें हासिल किया जिन्होने कुल 21.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख  फोटो - शाहिद अहमद 

खेलो चैस इंडिया ग्रांड फ़िनाले - एंजेला ने जीता रैपिड तो सौरभ नें जीता ब्लिट्ज़ का खिताब

12/12/2023 -

चैसबेस इंडिया द्वारा आयोजित खेलो चैस इंडिया का वार्षिक फ़िनाले "सेज स्पोर्ट्स अकादमी रैपिड और ब्लिट्ज़ " का खिताब रैपिड वर्ग में कोलंबिया की महिला इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों नें अपने नाम किया तो ब्लिट्ज़ का खिताब मध्य प्रदेश के सौरभ चौबे नें अपने नाम किया । प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 10 दिसंबर को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार स्थित सेज इंटरनेशनल स्कूल में खेला गया । जनवरी माह से शुरू हुए खेलो चैस इंडिया टूर्नामेंट के अब तक 23 आयोजन सम्पन्न हो गए है । इस प्रतियोगिता में कुल 61,000 के पुरुष्कार रखे गए थे जिसमें रैपिड टूर्नामेंट में 50,000 का तो ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में 11000 का पुरूस्कार रखा गया था । पढे यह लेख 

Contact Us