जू वेंजून नें जीता टाटा स्टील ब्लिट्ज का खिताब
05/09/2023 -टाटा स्टील इंडिया रैपिड और ब्लिट्ज इंटरनेशनल शतरंज में ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब वर्तमान विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून नें जीत लिया है , भारत की शीर्ष खिलाड़ी कोनेरु हम्पी दूसरे तो हरिका द्रोणावल्ली तीसरे स्थान पर रही । पहले दिन सयुंक्त बढ़त पर रहने वाली जू वेंजून के दिन की शुरुआत भारत की कोनेरु हम्पी के खिलाफ हार से हुई और उसके बाद उन्हे दिन के तीसरे मैच में यूएसए की इरिना कृश से भी हार का सामना करना पड़ा पर उसके बाद उन्होने बचे हुए 6 राउंड में 5 जीत और एक ड्रॉ के साथ 5.5 अंक बनाए और कुल 12.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया , वैसे दूसरे दिन कोनेरु हम्पी नें शानदार खेल दिखाया और कुल 9 राउंड में 6 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 7 अंक बनाए और कुल 12 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही